महासमुन्द

स्कूल बनाने डेढ़ साल पहले लाखों निकाले, अब तक न भवन बना, न सरपंच पर कोई कार्रवाई
23-Feb-2024 2:25 PM
स्कूल बनाने डेढ़ साल पहले लाखों निकाले, अब तक न भवन बना,  न सरपंच पर कोई कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,23 फरवरी।
जिले के सोशल मीडिया में यह खबर फैली है कि प्राथमिक शाला भवन निर्माण के लिए सरपंच ने डीएमएफ मद की डेढ़ साल पहले लाखों रुपए निकाल ली और अब तक उस पैसे से न तो स्कूल भवन बना और न ही सरपंच पर आज तक कोई कार्रवाई हुई है। अब भी स्कूल में अध्ययनरत 73 बच्चे एक किलोमीटर दूर ऐसे भवन में पढ़ाई करने मजबूर हैं, जहां न तो पानी की व्यवस्था है, न शौचाालय की। 

मामला बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खुर्सीपार के आश्रित ग्राम मनकी का है। मनकी में प्राथमिक शाला भवन जर्जर होने के बाद 13 जुलाई 2022 को जिला खनिज मद से अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 5.20 लाख रुपए व स्वीकृत हुआ। 9 सितंबर 2022 को सरपंच और सचिव ने मिलकर 2.60 लाख रुपए खाते से निकाले। लेकिन आज तक भवन निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है। अब स्थिति यह है कि प्राथमिक शाला के 73 छात्र-छात्राएं एक किलोमीटर दूर बिना पानी, बिना शौचालय वाले भवन में पढऩे मजबूर हैं। 

शिक्षिका खेमिन टंडन ने बताया कि स्कूल का शासकीय अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 5.20 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है। पर अभी तक भवन निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ है। जिसके चलते हमें ऐसी जगह कंक्षाएं लगानी पड़ रही है जहां न पानी है और न ही शौचालय। अतिरिक्त भवन निर्माण को लेकर कई बार उच्चाधिकारी व प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई।

फकीर चरण पटेल, सीईओ, जनपद बागबाहरा का कहना है कि भवन निर्माण को लेकर सरपंच और सचिव को नोटिस दिया गया था। इसके अलावा सरपंच और सचिवों की बैठक में उन्हें आगाह किया गया था कि जल्द से जल्द भवन निर्माण किया जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news