महासमुन्द

कूटरचित दस्तावेज से जमीन हड़पी, अफसरों से शिकायत
24-Feb-2024 3:30 PM
कूटरचित दस्तावेज से जमीन हड़पी, अफसरों से शिकायत

महासमुंद, 24 फरवरी। सरायपाली ब्लॉक अंतर्गत ग्राम टेंगनापाली में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर कुछ लोगों की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। पीडि़त भूमि स्वामियों ने इसकी शिकायत थाना प्रभारी बलौदा सहित राजस्व विभाग व तमाम उच्च अधिकारियों से की है।

थाना प्रभारी बलौदा को दिए शिकायत आवेदन में पीडि़त भू-स्वामी सिंधु साहू पति स्व.चक्रधर साहू, छेलिया साहू पिता स्व. जगबंधु साहू और विश्वामित्र साहू पिता संतोष साहू ने बताया है कि उनके भूमि स्वामी हक की जमीन पर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर गांव के ही भोजराज चौधरी, लोकनाथ चौधरी पिता देवचरण चौधरी ने कब्जा कर लिया है। इससे विवाद की स्थिति निर्मित हो गई है। पीडि़तों ने बताया है कि भोजराज के द्वारा तत्कालीन राजस्व विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों से मिली भगत कर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर इस कृत्य को अंजाम दिया गया है।

पीडि़तों का कहना है कि उनके पास अपने जमीन संबंधी तमाम प्रमाणित दस्तावेज उपलब्ध हैं। इसके बाद भी उनकी भूमि पर उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा कब्जा बताया जा रहा है। इसकी शिकायत राजस्व विभाग के तमाम उच्च अधिकारियों, जिला कलेक्टर सहित थाना प्रभारी बलौदा एवं विभागीय अधिकारी सरायपाली को भी प्रेषित की है तथा मामले की संपूर्ण निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर वैधानिक कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news