महासमुन्द

किसानों को भुगतान के लिए तेजप्रकाश की कृषि भूमि नीलामी 28 को
25-Feb-2024 9:35 PM
किसानों को भुगतान के लिए तेजप्रकाश की कृषि भूमि नीलामी 28 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 25 फरवरी।
महामाया एग्रोटेक एवं साईं कृपा राइस मिल के संचालक तेजप्रकाश चंद्राकर ने वर्ष 2017-18 में किसानों से धान खरीदी करने बाद 57 किसानों को 16175282 रुपए का भुगतान नहीं किया था। जिसके खिलाफ किसानों ने धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से भुगतान दिलाने मांग की थी। 

उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशन एवं कृषि उपज मंडी बोर्ड रायपुर के आदेश दिनांक 08 अक्टूबर 2021 के परिपालन में 10 मार्च 2023 को निलामकर्ता अधिकारी प्रेमुलाल साहू तहसीलदार महासमुंद ने महामाया एग्रोटेक की नीलामी 1 करोड़, 29 लाख, 30 हजार रुपए में करायी थी। जिसमें से 1 करोड़, 28 लाख, 82 हजार 715 रुपए का भुगतान किसानों को किया गया था। 

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं किसान भुगतान संघर्ष समिति महासमुंद के संयोजक जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने बताया कि किसानों को बाकी भुगतान के लिए तेजप्रकाश चंद्राकर के स्वामित्व वाली कृषि भूमि जो ग्राम बनसिवनी पहन 29 जिला महासमुंद में स्थित है। न्यायालय तहसीलदार द्वारा 28 फरवरी बुधवार को 11 बजे ग्राम पंचायत भवन कौंदकेरा में नीलाम होगी, जो कुल 14 खसरों में है जिसकी कुल रकबा 4.40 हेक्टेयर 11 एकड़ है। इसका आधार मूल्य 37 लाख 23 हजार 700 रुपए रखी गई है। उक्त भूमि 19 फरवरी को नीलाम होनी थी। परन्तु एक्सिस बैंक में जमीन बंधक होने के कारण एनओसी नहीं मिल पाया था। बैंक द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद ही 28 फरवरी की तारीख नीलाम के लिए निर्धारित की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news