महासमुन्द

गढफ़ुलझर के रणेश्वर राम चंडी मंदिर में दूूसरी बार चोरी: इस बार सोने की माला, 30 हजार नकदी पार
26-Feb-2024 2:21 PM
गढफ़ुलझर के रणेश्वर राम चंडी मंदिर में दूूसरी बार चोरी: इस बार सोने की माला, 30 हजार नकदी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 26 फरवरी।
महासमुंद के बसना क्षेत्र में गढफ़ुलझर स्थित श्री रणेश्वर राम चंडी मंदिर से सोने की माला और 30 हजार नकदी चोरी की खबर है। इसके पूर्व 10 जून 2022 की रात्रि भी इस में अज्ञात नकाबपोशों द्वारा मंदिर के दान पेटी और गर्भगृह में रखी अलमारी को तोडक़र सोने चांदी के आभूषण सहित नगदी रकम लगभग 55 हजार रुपए चोरी की थी। पहले भी थाने में चोरी का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज था और कल भी थाने में चोरी का एक और मामला अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज किया गया है। पिछले मामले मेंं मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में नकाबपोश चोर कैद हो गए थे। मंदिर के पिछले दरवाजे का ताला तोडक़र तीन चोर मंदिर में घुसे थे, जिसे बसना पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पायी है। अभी ताजे मामले में जांच शुरू हो चुकी है। 

जानकारी के मुताबिक बसना थाना अंतर्गत गढफ़ुलझर के श्री रणेश्वर राम चंडी मंदिर में अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात मंदिर के दान पेटी नगदी रकम 30 हजार रुपए और रामचण्डी माता के गले की हार वजनी 10 ग्राम कीमती 30 हजार रुपए कुल जुमला 60 हजार रुपए  की चोरी करने का मामला बसना थाना में दर्ज किया गया है। चोरी की सूचना मिलने पर बसना पुलिस घटना स्थल पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।

रामचंडी मंदिर के पुजारी प्रमोद प्रधान पिता क्षमानिधि प्रधान उम्र 60 वर्ष निवासी गढफ़ुलझर ने बसना पुलिस को बताया है कि 23 फरवरी 2024 को रोजाना की भांति रामचण्डी मंदिर में पूजापाठ देखरेख कर शाम को 07.30 बजे संध्या आरती करने के बाद मंदिर के मुख्य दरवाजे को बंद कर दो जगह सांकल से ताला लगाकर और एक जगह कुण्डी में ताला लगाकर, लाइट जलाकर, मंदिर के बाहर गेट को बंद कर बाहर गेट में भी ताला लगाकर अपने घर जाकर सो गया। 

अगले दिन 24 फरवरी 2024 को प्रात: 07 बजे मंदिर खोलने के लिए रामचण्डी मंदिर गया। मंंदिर के ऊपर चढ़ा तो देखा बाहर गेट में लगा ताला नहीं है। गेट खुला हुआ है। मंदिर के अंदर जाकर देखा तो मुख्य दरवाजा खुला पाया। दरवाजे में लगाया हुआ तीनों ताला नहीं था। सांकल बगल में रखा हुआ था। मंदिर में रखे दान पेटी को देखा तो दान पेटी भी खुला हुआ था। तब मैंने चोरी की शंका को लेकर अपने मंदिर समीति के अध्यक्ष चंद्रकांत भोई, संभागीय अध्यक्ष गिरधारी साहू सहित मंदिर के अन्य सदस्यों को उक्त घटना के संबंध में फोन कर बताया। 
कुछ समय बाद मंदिर के अध्यक्ष, सदस्यगण आये। सभी लोगों ने मिलकर दान पेटी को चेक किया तो दान पेटी में रखा करीब 30 हजार रुपए नहीं था। रामचण्डी माता के गले में पहना हुआ एक सोने का लाकेट वाला माला भी नहीं था। उक्त माला का वजन करीबन 10 ग्राम कीमती 30 रुपए था। जिसे कोई अज्ञात चोर ने 23 फरवरी की रात्रि में मंदिर के दरवाजा के ताला को तोडक़र मंदिर में प्रवेश कर सोने के माला एवं नगदी रकम कुल जुमला 60 हजार रुपये को चोरी कर ली है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news