राजनांदगांव

लोक मंडई में भाजपा कार्यकर्ता को पुलिस ने पीटा
28-Feb-2024 2:07 PM
लोक मंडई में भाजपा कार्यकर्ता को पुलिस ने पीटा

डोंगरगढ़ टीआई के बिगड़े बोल, गोली मारने की दी धमकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 फरवरी।
डोंगरगांव विधानसभा के मुसराकला में कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू की अगुवाई में आयोजित लोक मंडई के समापन कार्यक्रम में एक भाजपा नेता की पुलिस जवान ने जमकर पिटाई कर दी। समिति के पदाधिकारियों को जब यह जानकारी मिली तो वहां बवाल मच गया। काफी शोर-शराबा के बीच डोंगरगढ़ थाना प्रभारी भरत बरेठ मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाईश के बीच उत्तेजित होकर गोली मारने की भी बात कह दी। इससे माहौल और गरमा गया। 

मिली जानकारी के मुताबिक लोक मंडई कार्यक्रम इस बार मुसराकला में आयोजित किया गया। आयोजन में शराब की अवैध बिक्री का मामला सामने आया। कार्यक्रम में ज्यादातर लोग शराब के नशे में थे। इस बीच भाजपा कार्यकर्ता जितेन्द्र वर्मा परिवार को लेकर वीआईपी गेट से दाखिल होने पहुंचे। पुलिस ने जांच के नाम पर उन्हें रोका, जिससे वह भडक़ गए।

बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ता की जांच कर रहा जवान नशे में धुत था। दोनों के बीच जमकर कहा-सुनी और जवान ने कार्यकर्ता की बेदम पिटाई कर दी। वहां मौजूद समिति के सदस्य और लोग पुलिस के रवैये को लेकर भडक़ गए। बताया जा रहा है कि लोक मंडई कार्यक्रम में पुलिस ने काफी सख्ती बरती थी। 

लोक मंडई कार्यक्रम को देखने-सुनने के लिए आसपास के लोग सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण पहुंचे। तीन दिनी कार्यक्रम के आखिरी दिन जमकर पुलिस और समिति के पदाधिकारियों के बीच विवाद हुआ।

इस संबंध में एसडीओपी आशीष कुंजाम ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि गोली मारने की बात सरासर गलत है। जवान नहीं, बल्कि कार्यकर्ता शराब पीकर पुलिस से उलझ पड़ा, फिर भी मामले की जांच कर रहे हैं। मामला उस वक्त और बिगड़ गया, जब भाजपा कार्यकर्ता की कथित पिटाई से नाराज होकर पदाधिकारी और थाना प्रभारी के बीच बहस हुई। डोंगरगढ़ थाना प्रभारी ने गोली मार देने की बात कहकर माहौल को और तनावपूर्ण बना दिया। आला अफसर टीआई के तथाकथित गोली मारने के बयान को सिरे से खारिज कर रहे हैं।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news