धमतरी

पहले दिन 25 हजार से अधिक बच्चों ने पी पोलियो ड्रॉप
04-Mar-2024 3:36 PM
पहले दिन 25 हजार से अधिक बच्चों ने पी पोलियो ड्रॉप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 4 मार्च।  राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा आयोजित सघन पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सिविल अस्पताल कुरूद में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ जेपी.दीवान, डॉ यूएस नवरत्न एवं जीवनदीप समिति  आजीवन सदस्यों द्वारा बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर किया गया।

 बीएमओ श्री नवरत्न ने बताया कि हो कि भारत को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया जा चुका है। लेकिन पड़ोसी देशों में पोलियो प्रकरणों की निरन्तरता के चलते भारत सरकार ने इस वर्ष पुन: सघन पल्स पोलियो अभियान चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें  0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बून्द जिन्दगी के पोलियों की दवा से प्रतिरक्षित किया जा रहा है। इसके लिए विकासखण्ड कुरूद में 159 बुथों के माध्यम से 27544 बच्चों को लक्ष्य दिया गया है।

3 मार्च को सभी पोलियो बूथों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों के दवा पिलाकर अभियान शुरू किया गया। शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कोटवार, समाजसेवी स्वयंसेवकों की मदद ली जा रही है। 4 एवं 5 मार्च को दल सदस्यों द्वारा निर्धारित बूथ क्षेत्र में घर घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियों दवा पिलाई जाएगी। पहले दिन 25 हजार से अधिक बच्चो को दवा पिलाई गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news