राजनांदगांव

महाशिवरात्रि पर 5 दिवसीय शिव महोत्सव
06-Mar-2024 3:54 PM
महाशिवरात्रि पर 5 दिवसीय शिव महोत्सव

सरयू नदी के जल से होगा शिवजी का जलाभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मार्च।
श्री बागेश्वरधाम शिव मंदिर में आगामी दिनों महाशिवरात्रि पर्व पर 5 दिवसीय शिव महोत्सव मनाया जाएगा। बागेश्वरधाम मंदिर के सेवकों पंकज गुप्ता, सूरज गुप्ता, विजय गुप्ता, राकेश ठाकुर, डीसी जैन, अमलेदु हाजरा, सौरभ खंडेलवाल, राजेश शर्मा, महेन्द्र लोधी, सुमित चौरसिया, मनीष यादव, हरिश भानुशाली व अमित खंडेलवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि अवसर पर श्री बागेश्वरधम मंदिर में नए स्तर पर स्वर्ण पालिश (24 कैरेट गोल्ड) करवाई गई है। जिससे मंदिर स्वर्ण की तरह स्वर्ण आभा से जगमगा रहा है। महाशिवरात्रि पर्व में आकर्षक लाईटिंग व फूलों से विशेष साज-सज्जा भी मंदिर में की जाएगी।

मंदिर के सेवकों ने बताया कि 5 दिवसीय शिव महोत्सव में प्रथम 3 दिन मिट्टी के शिवलिंग निर्माण शिवभक्तों द्वारा किया जाएगा।  महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या 1 दिन पूर्व 7 मार्च को भव्य दीपोत्सव शिवजी की विभिन्न आकृतियों धार्मिक प्रतीक चिह्न पर आधारित रहेगा। जिसके पूर्व संध्या 6 से 7 बजे तक आस्था मूकबधिर शाला के दिव्यांग नैनिहाल बच्चों द्वारा विशेष पुरस्कृत धार्मिक प्रस्तुति श्री बागेश्वर उत्सव भवन में दी जाएगी। तत्पश्चात दीप प्रज्जवलन किया जाएगा। पर्व पर भगवान श्रीराम के आयोध्या धाम की पवित्र सरयू नदी से श्रीराम शिव भक्तों द्वारा लाए गए पवित्र जल से भगवान शिव बागेश्वर महादेव का जलाभिषेक भक्तगण 8 मार्च को सुबह 8 बजे से दिनभर व रात्रि तक किया जाएगा। महाशिवरात्रि के दिन द्वादश ज्योर्तिलिंग, पार्थिव शिवलिंग पूजन शिवभक्तो द्वारा सुबह 11  से 1 बजे तक किया जाएगा। संध्या 7 बजे शिव महाआरती (गंगा आरती की तर्ज) में संस्कारधानी व प्रदेश में प्रथम बार आयोजित की जा रही है। महाआरती भक्तो द्वारा ढोल-नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ की जाएगी। उक्त जानकारी बागेश्वर मंदिर सेवक अजय गुप्ता, विकास गुप्ता द्वारा दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news