राजनांदगांव

इन्टरैक्टिव लर्निंग ने युगांतर में दिया उत्तम परिणाम
07-Mar-2024 2:22 PM
इन्टरैक्टिव लर्निंग ने युगांतर में दिया उत्तम परिणाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मार्च।
युगांतर पब्लिक स्कूल में प्राइमरी की पहली से पांचवी तक की कक्षाओं में इन्टरैक्टिव लर्निंग कराई जा रही है। इस आशय की जानकारी प्राइमरी सेक्शन कोआर्डिनेटर श्वेता मूंदड़ा ने दी। प्राइमरी के विद्यार्थियों को इन्टरैक्टिव लर्निंग कराने से बेहतर आउटकम प्राप्त हो रहा है। विद्यालय में बच्चों के पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। शिक्षक बच्चों के प्रति सदैव सकारात्मक रूख रखते उनके प्रत्येक कौशल विशेष ध्यान देते हैं। जिससे उनका समुचित विकास हो सके। 

उन्होंने बताया कि आगामी नए सत्र में सीबीएसई के पाठ्यक्रम अपनाते न्यू डिजीटल टच बोर्ड से इस प्रकिया को और गति प्रदान की जाएगी। उन्होंने सीबीएसई के नए फ्रेम वर्क का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि नए  फ्रेम वर्क के जरिये बच्चों को नई दक्षता में निपुण करने के साथ-साथ उन्हें एक नया विजन और लर्निंग का नया तरीका भी प्रदान किया जाएगा। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर नियमित योग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिससे बच्चे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग हो सकेंगे। नन्हें विद्यार्थियों के लिए इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित होने से वे लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि बच्चों को प्राइमरी की कक्षाओं में करसीव राइटिंग भी सिखाई जाएगी। इस दिशा में हम उन्हें उनकी आयु के अनुसार गाइड करेंगे। उन्होंने प्राइमरी कक्षाओं में नित नए प्रगति परक इन कार्यक्रमों को सफलता के अंजाम तक पहुंचाने  सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की है। 

संस्था के प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी, प्रशासक सुरेंद्र भार्गव सहित युगांतर परिवार ने प्राइमरी विभाग की नए सत्र की कार्य योजना की सफलता की कामना की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news