धमतरी

राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक स्पर्धा में चयन
07-Mar-2024 2:32 PM
राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक स्पर्धा में चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 7 मार्च।
शासकीय श्रृंगी ऋषि एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल नगरी के छात्रों का राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता में हुआ चयन।
कांकेर में आयोजित जोन स्तरीय प्रतियोगिता में बाल वैज्ञानिक छात्रों का हुआ चयन, कक्षा आठवीं की छात्रा कुमारी माही तांडी का राज्य स्तरीय में हुआ चयन इसके अलावा कक्षा आठवीं की साक्षी देवांगन एवं मोहम्मद आमीर लोया का भी हुआ जिला स्तरीय चयन इन बच्चों को इस बार पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं राष्ट्रीय वैज्ञानिक मॉडल प्रदर्शनी समिति द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया इन बच्चों ने लगातार एक के बाद एक सीढिय़ां को पार करते हुए अपने परिश्रम और अपने सूझबूझ से कड़ी मेहनत कर शिरकत की और उनकी प्रस्तुतियां भी सराहनीय रही। 

सेमिनार में इनका विषय था मिलिक्स वह सुपर फ्रूट इस विषय को ध्यान में रखते हुए बच्चों ने सभी को जागरुक कर बताया कि मिलिक्स या मोटे अनाज से बने हुए व्यंजनों से हमारी सेहत चुस्त-दुरुस्त रहती है। साथ ही साथ प्रेजेंटेशन के दौरान अलग-अलग पोस्टर्स चार्ट पेपर सैंपल लैपटॉप का उपयोग और पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि किस तरह मिलिक्स हमारे लिए उपयोगी है।

इस अवसर पर मार्गदर्शक के रूप में शिक्षिका दिव्या जैन का योगदान रहा, जिन्होंने बच्चों को सही समय समय-समय पर आगे बढ़ाया एवं समय-पर शिक्षिका द्वारा बच्चों को सलाह दिया गया। 

इस कार्यक्रम के दौरान कांकेर जिला में स्कूल के पीटीआई सैमुअल मसीह शिक्षक भी मौजूद रहे जिन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस खुशी के अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी कली राम साहू व नोडल अधिकारी अजय पांडेय व शासकीय श्रृंगी ऋषि एक्सीलेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य एसके प्रजापति एवं एसपी चक्रधारी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने खुशी जाहिर की एवं विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों द्वारा बच्चों के मार्गदर्शक शिक्षिका  दिव्या जैन को बधाई प्रेषित की। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news