राजनांदगांव

बाघमार के हर घर में पेयजल की उपलब्धता
07-Mar-2024 3:44 PM
बाघमार के हर घर में पेयजल की उपलब्धता

 महिलाओं की हो रही समय की बचत 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 मार्च।
ग्राम पंचायत भटगुना के आश्रित ग्राम बाघमार के हर घर में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित होने से ग्रामीणों खुश है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की जनकल्याणकारी योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर-नल कनेक्शन से ग्रामीण महिलाओं को हैण्डपंप में लाईन लगानी की जरूरत नहीं पड़ रही है। जिससे महिलाओं की समय एवं श्रम की बचत हो रही है। 

कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में ग्राम बाघमार में जल जीवन मिशन के तहत डिस्ट्रीब्यूशन 1000 मीटर की पाइप लाइन बिछाकर गांव के लगभग 24 परिवारों को नल से जल की सुविधा प्राप्त हो गई है। ग्राम बाघमार के सरपंच चेतन दास साहू एवं सचिव योगेश साहू ने बताया कि गांव के प्रत्येक घर में सभी को शुद्ध जल मिल रहा है। जिससे पूरे गांव में खुशी का माहौल है । वार्ड नंबर 11 की रेशमबाई और मंजुलता यादव ने बताया कि पहले पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता था, पानी के लिए लम्बी लाइन लगाना पड़ता था, बोरिंग एवं कुआ पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब जल जीवन मिशन से उन्हें घर पर ही नल के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पानी मिल रहा है। जिससे उनके समय की बचत भी हो रही है।

पेयजल प्रबंधन से जुड़ी सदस्य सीताबाई ने बताया कि हर 3 महीने में जल वाहिनियों द्वारा जल की शुद्धता का परीक्षण एफटीके किट के माध्यम से किया जाता है, ताकि सभी को गुणवत्ता युक्त पेयजल प्राप्त हो सके। स्कूली छात्रा पल्लवी यादव ने बताया कि पहले पानी की समस्या की वजह से स्कूल जाने में देरी हो जाती थी। साथ ही घर के अन्य कामों में भी देरी होना आम बात थी। उन्होंने कहा कि एक महिला के समय के साथ-साथ उनके पूरे परिवार वालों के समय का नुकसान होता था, किन्तु जल जीवन मिशन अंतर्गत नल कनेक्शन मिलने से उन सभी के काम समय से पूरे हो जा रहे है। जिसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news