धमतरी

शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन
08-Mar-2024 2:52 PM
शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 8 मार्च। नगर पंचायत नगरी में शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सिहावा विधानसभा के पूर्व विधायक श्रवण मरकाम मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा, नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला, उपाध्यक्ष अजय नाहटा, जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, मंडल महामंत्री हृदय साहू, राजेश नाथ गोसाई, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला, पूर्व पार्षद बलजीत छाबड़ा सांसद प्रतिनिधि मोहन पुजारी भूपेंद्र साहू, विनीत कोठारी, पूनम छाबड़ा, ललिता साहू, सुनीता निर्मलकर, सुनील निर्मलकर, सोहन चतुर्वेदी, नरेंद्र नाग, कमलेश निर्मलकर, महेंद्र नेताम, हेमलता यादव उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि श्रवण मरकाम ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला स्वयं सहायता समूह के साथ संवाद करेंगे और उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य 2 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना और 2024 में सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास के मंत्र के साथ मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना योजनाओं का सीधा लाभ महिलाओं तक पहुंचे इसके लिए कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है।

मंडल अध्यक्ष मोहन नाहटा ने कहा कि नारी शक्ति को मजबूती देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष सत्र बुलाकर महिलाओं का आरक्षण देते हुए विशेष कानून पास किया है। महिलाओं को केंद्र में रखकर कई प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं लेकर देश की महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचाने का कार्य किया गया है नगर पंचायत प्रांगण में कार्यक्रम को एलईडी के माध्यम से लगभग 300 नारी शक्ति को दिखाया गया।

लगभग एक घंटा चले कार्यक्रम में महिलाओं ने भारी संख्या में इस कार्यक्रम का लाभ उठाएं कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर पंचायत नगरी के उप अभियंता छनक लाल उईके, प्रभारी लेखपाल सोनू सैनिक, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी दुर्गेश साहू, विशन मिशन मैनेजर विमल साहू, स्वच्छ भारत मिशन जिला सम्यक कामता प्रसाद साहू, महिला समूह प्रभारी किरण पवार, हरीश सोम, दुर्गेश साहू, राजेंद्र प्रसाद साहू ,भूपेंद्र कौशल, ईश्वरदास कुलदीप, दीपक साहू।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news