महासमुन्द

विधायक का भतीजा बताकर मोहकम में अवैध रेत खुदाई
21-May-2024 3:35 PM
विधायक का भतीजा बताकर मोहकम में अवैध रेत खुदाई

विधायक बोले-मेरा कोई रिश्तेदार अवैध मामलों में लिप्त नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,21 मई।
कुछ लोगों द्वारा पखवाड़े भर से जिले के महासमुंद ब्लॉक अंतर्गत मोहकम रेत घाट से अवैध उत्खनन और परिवहन जारी है। रोजाना चोरी छिपे रात में 11 से सुबह 6 बजे तक यहां रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। यहां से निकलने वाले वाहनों के पास पीट पास नहीं होते। बावजूद ये वाहनें बेरोकटोक जिले की सीमा से बाहर जा रही हंै। इस मामले में कई बार शिकायतें उच्चाधिकारियों तक पहुंची है। 

मालूम हो कि ग्राम बरबसपुर को छोडक़र इस क्षेत्र में अन्य कोई वैध खदान फिलहाल जिले में संचालित नहीं है।
 इस मामले को लेकर विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा का कहना है कि उनका कोई रिश्तेदार इस तरह के अवैध कार्यों और रेत उत्खनन जैसे मामलों में लिप्त नहीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति ऐसा करते पाया जाता है तो तत्काल उन्हें सूचित करें संबंधित के खिलाफ  कार्रवाई जरूर होगी, चाहे वह रिश्तेदार ही क्यों न हो।

श्री सिन्हा ने कहा है कि शराब और रेत माफियाओं द्वारा मनमाफिक कार्य नहीं होने के चलते प्रदेश स्तर तक उनकी शिकायत पहुंचाई। लेकिन चुनाव से पहले किए गए वादों में अवैध कार्यों को संरक्षण नहीं देने का उनका वादा हमेशा कायम रहेगा।

विधायक ने स्पष्ट किया है कि यह शिकायत उन्हें भी मिली है कि मुढ़ैना निवासी किसी नितेश एवं सूरज नामक व्यक्ति द्वारा उनका नाम लेकर मोहकम रेत घाट में मशीन उतारी गई है और दिन में मशीन को आसपास के जंगलों में छिपा दिया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि रेत का उत्खनन करते वीडियो भी उनके पास मौजूद है और उन्होंने राजधानी स्तर पर उच्चाधिकारियों से की गई शिकायत और कार्रवाई के लिए निर्देशित किए जाने के मैसेज और स्क्रीनशॉट भी मीडिया से शेयर किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news