महासमुन्द

बिजली कटौती, ग्रामीणों ने घेरा सब स्टेशन
01-Jul-2024 3:18 PM
बिजली कटौती, ग्रामीणों ने घेरा सब स्टेशन

महासमुंद,1 जुलाई। तुमगांव-सिरपुर क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या से क्षेत्र के नागरिक परेशान हैं। कई दिनों तक लाइट बंद रहनो, लगातार पूरे क्षेत्र में बिजली गुल के कारण प्राइवेट कार्य से लेकर शासकीय विभागों में काम करने में दिक्कत हो रही है। जिससे आम जनता का काम रुक गया है और लोग दर-बदर भटक रहे हैं। किसान खेत में पानी की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।

 रविवार को पास सिरपुर क्षेत्र में लोगों को लाइट बंद के कारण पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो सका। गांवों में लगे नल-जल योजना लाइट के कारण बंद पड़ा है। अत: ग्रामीण बिजली विभाग में शिकायत करने पर सडक़ पर बैठ गए और प्रदर्शन किया और विभाग के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। साथ ही शीघ्रविद्युत समस्या का समाधान नहीं होने पर चक्काजाम करने की बात कही गई।

इस दौरान तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें मुख्य रूप से तुमगांव.सिरपुर मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल, सभापति धर्मेन्द्र यादव, द्रोणाचार्य साहू, भुनेश्वर साहू, डोमार पटेल, नरेंद्र साहू, पप्पू शर्मा, राजू शर्मा, कार्तिक सेन, राकेश तिवारी, राकेश धीवर, गिरजा दास, सविता धीवर, सरपंच सुरेश कुमार यादव, नंदलाल पटेल, इंद्र कुमार साहू, गेंदलाल पुष्पाकर, रवि सोनकर, मानिकराम सोनवानी, संतोष साहू, मिथलेश साहू, ललित निषाद, दामोदर पटेल, गोपी ध्रुव, देवेन्द्र सेन, गुलशन धीवर, योगेश कुमार, सूर्या जोशी, मनीष मानिकपुरी आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news