महासमुन्द

पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रवेश शुरू
01-Jul-2024 2:40 PM
पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रवेश शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,1 जुलाई। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.् अनुसुइया अग्रवान ने जानकारी दी है कि 26 जून को बीए, बी. कॉम, बीएससी, बीसीए, डीसीए, स्नातक प्रथम सेमेस्टर एवं एमए, एमएससी, एम. कॉम,पीजीडीसीए, पीजी योगा स्नातकोत्तर, प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश सूची जारी कर दी गई है। सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु महाविद्यालय में कुल 4090 फार्म आए थे। उसमें आरक्षण के आधार पर 1601 विद्यार्थियों की सूची निकल गई है। शेष आवेदन 2489 है।

प्रथम सूची में प्रवेश उपरांत रिक्त सीट द्वितीय सूची 9 जुलाई 2024 को निकाली जाएगी। अवर सचिव उच्च शिक्षा छग शासन के आदेश अनुसार स्नातक स्तर के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु मात्र दो सूची जारी की जाएगी। प्रथम सूची निकल चुकी है। द्वितीय सूची 9 जुलाई से निकाली जाएगी। उपरोक्त दो सूची जारी करने के उपरांत सीट रिक्त होने की स्थिति में 15 जुलाई से महाविद्यालय स्तर पर मुक्त प्रवेश हेतु सात दिवस का समय निर्धारित किया जाएगा।

लिहाजा कद अनुसार प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए 23 जुलाई 2024 को श्रेणी परिवर्तन कर महाविद्यालय स्तर पर 25 जुलाई 2024 तक मुक्त प्रवेश दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। महाविद्यालय में नवीन एवं नवीनीकरण के तहत प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी दस्तावेज का सत्यापन करवा कर ही शुल्क जमा करें।

डा. रीता पांडेय प्रवेश प्रभारी ने बताया कि विश्वविद्यालय की अधिसूचना के तहत स्नातक द्वितीय एवं अंतिम वर्ष, स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष एवं सेमेस्टर पद्धति के अगले सेमेस्टर में नियमित परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम घोषित होने के पश्चात प्राचार्य नियमानुसार प्रवेश देंगे। प्राप्त विद्यार्थियों को महाविद्यालय में ऑफलाइन माध्यम से अस्थाई प्रवेश देंगे एवं अमहाविद्यालयीन परीक्षार्थी के रूप में उत्तीर्ण छात्रों को महाविद्यालय में रिक्त स्थान होने पर प्राचार्य ऑफलाइन के माध्यम से नियमानुसार प्रवेश देंगे।

अन्य विश्वविद्यालय से पाठ्यक्रमों को बीच में छाडक़र आगे की पढ़ाई रायपुर से पूर्ण करने के इच्छुक छात्रों को प्राचार्य, विश्वविद्यालय द्वारा पात्रता प्रमाण पत्र जारी करने के पश्चात ही नियमानुसार प्रवेश देंगे। महाविद्यालय के सभी संकायों में प्रवेश कार्य प्रारंभ हो गए हैं। एवं प्राचार्य डॉ. अनुसुइया अग्रवाल ने विद्यार्थियों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत 1 जुलाई से महाविद्यालय में अध्यापन कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news