महासमुन्द

अघोषित बिजली कटौती- निर्माण कार्यों में अनियमितता, नपं व सब स्टेशन तुमगांव घेरा
02-Jul-2024 2:16 PM
अघोषित बिजली कटौती- निर्माण कार्यों में अनियमितता, नपं व सब स्टेशन तुमगांव घेरा

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 2 जुलाई। तुमगांव क्षेत्र के गांवों में अघोषित विद्युत कटौती तथा नगर पंचायत के समस्त 15 वार्डों में कराए गए विभिन्न निर्माण कार्यों में अनियमितता तथा गुणवत्ताहीन निर्माण की जांच की मांग को लेकर कल कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा दर्जनों ग्रामों के ग्रामीणों ने पूर्व संसदीय सचिव व महासमुंद के पूर्व विधायक विनोद सेवन चंद्राकर के नेतृत्व में नगर पंचायत तुमगांव तथा विद्युत सब स्टेशन तुमगांव का घेराव कर दिया। नपं तुमगांव में समस्त मांगों को लेकर सीएमओ द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया है कि सभी निर्माण कार्यों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार दोपहर 12 बजे क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण तुमगांव चौक में एकत्रित हुए, वहां से वे श्री चंद्राकर के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। यहां वे तुमगांव के विभिन्न वार्डों में कराए गए कार्यों की जांच की मांग की। समस्त मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया।  इसके बाद सब स्टेशन के सामने सभा का आयोजन कर 10-10 घंटे अघोषित विद्युत कटौती व लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने की मांग करते हुए नारेबाजी की गई तथा जिम्मेदारी अधिकारी को हटाने की मांग की गई। इस दौरान पुलिस व कांग्रेस जनों के बीच झूमाझटकी भी हुई। ग्रामीणों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा बाहर ही रोक लिया गया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए पूर्व संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से बिजली कटौती साय.सांय किया जा रहा है। पहले भूपेश बघेल के राज में बिजली बिल आधी और बिजली पूरी मिलती थी। लेकिन, अब साय सरकार में बिजली बिल पूरी और बिजली आधी मिल रही है। आम जनता, किसानों की समस्याओं, परेशानियों से भाजपा की साय सरकार को कोई सरोकार नहीं है। 6 माह के कार्यकाल में ही यह सरकार जनहित के मुद्दों पर पूरी तरह विफल साबित हो रही है। आज हर सरकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार का आलम है। भाजपा राज में आम जनता की सुनने वाला कोई नहीं।        नगर पंचायत में विभिन्न कार्यों में अनियमितता की जांच की मांग को लेकर सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मां शीतला मंदिर में स्थित गोड़ धोवा तालाब, गोविन्दा तालाब के समयावधि में काम का लाभ नहीं मिल पाया। वार्ड वासियों को निस्तारी की समस्या होने की बात कहते हुए जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी को तत्काल बर्खास्त करने, नगरीय क्षेत्र तुमगांव में वार्ड क्र 01 से 15 तक सीसी रोड का गुणवत्ताहीन निर्माण की जांच कर ठेकेदार आवास बनाने, नगरीय निकाय क्षेत्र वार्ड क्रमांक 01 से वार्डो में किए जाने का विरोध करते हुए सभी वार्डों में मरम्मत कार्य कराने, नगर पंचायत तुमगांव में नियमित आवास मित्र नहीं होने के कारण साल से भेजे गए ।

आवेदन को स्वीकृत कर अभी तक नागरिकों का आवास का लाभ नहीं दिया गया, उसे शीघ्र आवास लाभ दिलाने की मांग की गई है।

        ज्ञापन  में कहा गया है कि नगरीय क्षेत्र के किसानों के भूमि को आनलाईन त्रुटि के चलते किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं मिल पाया, उन्हें योजना की लाभ दिलाएं, नलजल योजना के अंतर्गत घरों में लगे नलों में साफ पानी की आपूर्ति करें। सीएमओ द्वारा जलकर की राशि अधिक लिये जाने का विरोध करते हुए नियमानुसार जलकर लेने, तुमगांव नगर पंचायत क्षेत्र बताकर तुमगांव चौक में कुछ माह पूर्व सैकडों छोटे.छोटे गुमटी व्यवसायियों हटाने तथा उन्हें व्यवस्थापन नहीं करने का विरोध करते हुए शीघ्र व्यवस्थापन करने की मांग, पटवारी एवं आर आई व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नक्शा खसरा एवं बी1 से किसानों का आनलाईन से नाम हटा दिया जाता है। सुधार करने कहने पर किसानों को अनेक प्रकार का नियम बताया जाता है। सुधारने के एवज में कमीशन मांगा जाता हैए उक्त दोषी कर्मचारी एवं अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई।

       नपं तुमगांव में समस्त मांगों को लेकर सीएमओ द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया है कि सभी निर्माण कार्यों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह विद्युत सब स्टेशन के बाहर नायब तहसीलदार व एई श्री वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें एई वर्मा ने लिखित में आश्वासन देते हुए टीम गठित कर विद्युत व्यवस्था बहाल करने आश्वस्त किया तथा आज 2 जुलाई को कनिष्ठ यंत्री तुमगांव को अन्यत्र स्थानांतरण करने की बात कही। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से नपाध्यक्ष राशि महिलांग, दाऊलाल चंद्राकर, सभापति बबलू हरपाल, दीपक ठाकुर, आवेज खान, पार्षद केके साहू, दिलीप चंद्राकर, तुमगांव नपं के पार्षद गण, क्षेत्र के दर्जनों गांवों के ग्रामीण व क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news