बीजापुर

बच्चों को पढ़ाने के लिए पालकों का जागरूक होना जरूरी
05-Jul-2024 9:53 PM
बच्चों को पढ़ाने के लिए पालकों का जागरूक होना जरूरी

शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 5 जुलाई। स्व.राजेंद्र पामभोई मिनी स्टेडियम में ब्लाक स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष निर्मला मरपल्ली, अध्यक्षता रंजीता तामड़ी, विशिष्ट अतिथि बसंत राव ताटी, जिला पंचायत सदस्य रिंकी कोरम नगर पंचायत अध्यक्ष  रवि बोरे नप उपाध्यक्ष, मिच्चा मुतैया जनपद उपाध्यक्ष, सुनील गुरला, जप सदस्य,शेख रज्जाक,पार्षद विजार खान,पार्षद उगेंद्र वासम, नीलम गणपत, अशोक मड़े,सरपंच नीरज सुनाकर, पार्षद आशा आत्मकुरी, पार्षद,सुकना तालड़ी,पार्षद सुरेश यालम, रिंकी परस्ते, निर्मला आत्रम,गिरजा शकर, पेद्दी लक्ष्मीनारायण,अनीश कल्लुडी ने  किया। जिसमे विभिन्न स्कूल से आए बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद सभी शासकीय स्कूलों के नव प्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। शाला त्यागी बच्चों को पुन: स्कूलों में दाखिला करवाया गया है।

मुख्य अतिथि निर्मला मरपल्ली ने नौनिहालों को तिलक लगाकर स्वागत करते हुए कहा कि भोपालपटनम ब्लॉक में कई ऐसे स्कूल हैं, जहाँ एकल शिक्षक हंै, उन संस्थाओं शिक्षकों की व्यवस्था होनी चाहिए। आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने सरकार भरपूर प्रयास कर रही है। विशिष्ट बसंत राव ताटी ने कहा कि पालकों को घर में बच्चों को एक पढ़ाई का एक अच्छा माहौल देना चाहिए ताकि स्कूल में भी वहाँ अच्छा से पढ़ सके, सरकार के अथक प्रयास के बावजूद स्थिति अच्छी नहीं है, उन बच्चों को पढ़ाने के लिए पालकों को जागरूक होना जरूरी है।

सरकारी नौकरी मिले यह सोच से  शिक्षा प्राप्त न करें, ज्ञान के लिए शिक्षा जरूरी है। अपनी योग्यता के अनुसार व्यक्ति आगे बढ़ता है।

जिला शिक्षा अधिकारी रमेश निषाद ने कहा है कि मेरे माता-पिता अनपढ़ थे, लेकिन उन्होंने मुझे पढऩे में बेहद सपोर्ट किया, आज मैं इस जिले का शिक्षा अधिकारी हूं इस बात से मैं बेहद खुशी हूं, मैं पढ़ाई के साथ-साथ बाजार जाकर मछली का व्यवसाय भी करता था, क्योंकि यह मेरा पैतृक काम था। मेरी आर्थिक की स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी, बावजूद भी मेरे माता-पिता ने मुझे पढऩे के लिए हर संभव मदद की।

कार्यक्रम के बाद न्योता भोज करवाया गया। इस कार्यक्रम में  बीईओ प्रवीण लाल कुड़ेम,बीआरसी, यालम शंकर, एबीओ ड़ी. वेंकेश्वर,मंडल सयोंजक नन्द कुमार मारकोंडा, एपीसी, श्रीनिवास एटला, प्रचार्या एन, राजेश, बी. मधुराव, कंडिक नारायण, धनन्जय लम्बाड़ी,सीएसी अरब,हरीश उप्पल, मंच संचालन सजंय चिंतुर व मकबूल अहमद, विकासखंड के जितने भी संकुल हैं वहां के शिक्षक उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ उनके पालक शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news