बीजापुर

महादेव तालाब के उन्नयन व सौंदर्यीकरण का काम 5 फीसदी पर अटका
25-Jul-2024 9:56 PM
महादेव तालाब के उन्नयन व सौंदर्यीकरण का काम 5 फीसदी पर अटका

 साल भर से कालम ही खड़ा कर पाया ठेकेदार, आठ बार नोटिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 25 जुलाई। नगर के हृदय स्थल में स्थित 47 एकड़ में फैले महादेव तालाब के सौंदर्यीकरण और उन्नयन का काम साल भर पहले शुरू हुआ था। जिसके बाद नगर के लोगों में इस कार्य को लेकर काफ़ी ख़ुशी नजर आ रही थी। लेकिन ठेकदार की लापरवाही की वजह से लोगों के चेहरे पर अब मायूसी साफ नजर आ रही है। क्योंकि सालभर बीतने के बावजूद ठेकेदार ने 5 करोड़ 8 लाख 73 हजार की लागत से बनने वाले महादेव तालाब के सौंदर्यीकरण व उन्नयन के काम को महज 5 फीसदी ही किया है।

  ज्ञाता हो कि इस कार्य को लेकर एस्टीमेट बना और फिर काम शुरू हुआ। इस कार्य का टेंडर मई 2023 में हुआ था। इस कार्य को साल भर में पूर्ण करने की जिम्मेदारी नगरपालिका  ने जगदलपुर की कीर्ति कंस्ट्रक्शन को दिया है। इस कार्य के लिए पालिका ने ठेकदार को अब तक 30 लाख का भुगतान भी कर दिया है, लेकिन साल भर बाद भी ठेकेदारने महज कालम ही खड़ा कर किया गया है।

 सौंदर्यीकरण और उन्नयन में ये होना था

नगर हृदय स्थल में स्थित महादेव तालाब के सौंदर्यीकरण और उन्ननयन के इस कार्य में टोबाल, बोल्डर पीचिंग, पाथवे, फेंसिंग, लाईटिंग, गार्डनिंग, फाउंटेन, ओपन जिम और दो गेट बनाने थे। लेकिन साल भर बाद भी इस काम में किसी भी प्रकार की प्रगति नजर नहीं आ रही है।

ठेकेदार को नोटिस

नगरपालिका के सीएमओ व्ही के एस पालदास ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकदार को अब तक  8 बार नोटिस दिया जा चुका है। बावजूद ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया है। उन्होंने बताया कि नगरपालिका परिषद की बैठक में निर्णय लेकर ठेकदार को अंतिम सूचना दी गई है। ठेकदार काम में लापरवाही करता है, तो टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

काम की धीमी गति से आमजनों में नाराजगी

महादेव तालाब के सौंदर्यीकरण व उसके उन्नयन कार्य के शुरू होते ही नगर के आमजनों में खुशी की लहर थी। लेकिन सालभर बीतने के बाद भी काम में कोई प्रगति नहीं होते देख अब आमजनों में नाराजगी पनप रही हैं।

इधर, कीर्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार  ने सफाई देते हुए कहा कि कार्य चालू है, बारिश की वजह से निर्माण कार्य नहीं हो पाता है जो मुख्य काम है वो हो चुका है। शेष कार्य की समयावधि बढ़ाने के लिए नगरपालिका को आवेदन दिया गया है। रही बात भुगतान की तो जितना फील्ड पर काम हुआ है उतने का ही भुगतान हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news