बीजापुर

तारलागुड़ा इलाका फिर बना टापू, एनएच पर बाढ़ का पानी
26-Jul-2024 2:47 PM
तारलागुड़ा इलाका फिर बना टापू,  एनएच पर बाढ़ का पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 26 जुलाई। ब्लॉक के कई इलाके बाढ़ की जद में आ गए हैं। नेशनल हाइवे 163 तारलागुड़ा और नेशनल हाइवे 63 महाराष्ट्र का रास्ता बंद हो चुका है।

बाढ़ कि वजह से दोनों हाइवे में 4 फीट तक पानी चढ़ गया हैं आवागमन पूरी तरह से ठप हो चूका हैं। इधर, भोपालपटनम ब्लॉक के देपला, मेटलाचेरू, दुधेडा, तारुड़, भद्रकाली, तारलागुड़ा, अन्नारम सहित दर्जन भर से अधिक गांव का बाढ़ की चपेट में हैं।

एक तरफ रामपुरम तो दूसरी तरफ तेकूलगुडम के पास पानी चढऩे से बीच कई गांव आ चुके हैं। तिमेड इंद्रावती का जल स्तर कल रात से लगातार बाढ़ रहा हैं सुबह कि स्थिति में 12 मीटर नदी का पानी बाढ़ चुका हैं 13 मीटर बाढ़ आने का पहला वार्निंग लेवल हैं। बताया जा रहा हैं कि इंद्रावती का जल स्तर बढऩे कि संभवना हैं क्योंकि महाराष्ट्र में गोदावरी का जल स्तर भी बाढ़ रहा हैं। छत्तीसगढ़ बार्डर से लगा सोमनपल्ली नाले के पास बाढ़ का पानी रोड पार आ चुका हैं। शुक्रवार सुबह से बाढ़ का पानी सोमनपल्ली नाले में तेजी से बढ़ रहा हैं

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news