बीजापुर

लापरवाह पोटाकेबिन अधीक्षकों पर कार्रवाई हो- नागवंशी
14-Jul-2024 10:50 PM
लापरवाह पोटाकेबिन अधीक्षकों पर कार्रवाई हो- नागवंशी

सर्व आदिवासी समाज ने कहा मृतक छात्राओं के परिजनों को 50 -50 लाख मुआवजा दे सरकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 14 जुलाई। जिले के भोपालपट्टनम विकासखंड अंतर्गत आवासीय विद्यालय  तारलागुड़ा और संगमपल्ली की छात्राओं की मलेरिया से मौत पर सर्व आदिवासी समाज ने इसे शासन प्रशासन की लापरवाही करार देते हुए कारवाई और मुआवजे की मांग की है।

सर्व आदिवासी समाज जिला बीजापुर के प्रवक्ता सालिक नागवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि शुक्रवार को तारलागुड़ा पोटा केबिन की कक्षा दूसरी की छात्रा की मौत मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में होने की जानकारी मीडिया से मिलने जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी द्वारा वस्तुस्थिति और वास्तविकता जानने के लिए सर्व आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष अनिल पामभोई के नेतृत्व में शनिवार और रविवार को दल भेजा गया था। 

परिजनों और पोटाकेबिन के कर्मियों से चर्चा में जो बात सामने आई है वह अधीक्षकों की लापरवाही को स्पष्ट करता है। चर्चा में पता चला है कि छात्राओं को मच्छरदानी वितरण नहीं किया गया था। इसके अलावा सत्र शुरू होने से पूर्व मच्छररोधी दवा का छिडक़ाव और जल निकासी सहित छोटे मरम्मत जैसे कार्य भी नहीं किए गए।

तारलागुड़ा की छात्रा को मलेरिया बुखार में झटके आने के बाद भी गंभीरता से न लेते हुए परिजनों को बुला कर उन्हें इलाज के लिए सौंप दिया गया था। ब्लॉक के संगमपल्ली पोटाकेबिन की छात्रा की जान भी मलेरिया से गई। वहां भी मच्छरदानी बच्चों को नहीं दिया गया  और न ही  मलेरिया रोधी दवा का छिडक़ाव किया गया था।

 आदिवासी समाज के नेता नागवंशी ने कहा कि आदिवासी सीएम विष्णुदेव सरकार में पोटा केबिन के रहवासी आदिवासी छात्रों का जीवन खतरे में मालूम पड़ता है। यह भी पता चला है कि बिना किसी कारण के हाल ही में राजनीतिक प्रभाव के चलते पूर्व अधीक्षकों को हटा कर नए लोगों को प्रभार सौंपा गया है। दोनों आदिवासी छात्राओं की मौत के लिए जिम्मेदारी तय कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और  मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख का मुआवजा दिया जाए।

जांच दल में टिंगे चिन्ना बाई, शशिकला घ्रुव, अल्वा मदनैया, काका महेन्द्र, मढ़े अशोक, महादेव चापा, वलवा स्वदेश, यालम मनोज, कोरम गंगाधर, काका महेन्द्र, आलम कामेश्वर शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news