बीजापुर

पैसे उगाही का आरोप, उसूर मंडल संयोजक को हटाने अधीक्षकों ने खोला मोर्चा
26-Jul-2024 9:54 PM
पैसे उगाही का आरोप, उसूर मंडल संयोजक को हटाने अधीक्षकों ने खोला मोर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 26 जुलाई। गुरुवार को आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त द्वारा उसूर ब्लॉक के मंडल संयोजक को कारण बताओ नोटिस दिए जाने के दूसरे दिन अधीक्षकों ने उक्त मंडल संयोजक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग करते हुए क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य से लिखित में शिकायत पत्र दिया है।

 उसूर ब्लॉक में आदिवासी विकास विभाग द्वारा संचालित 37 आश्रम छात्रावासों के अधीक्षक व अधिक्षिकाओं ने शुक्रवार को मंडल संयोजक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग का एक शिकायत पत्र आवापल्ली क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य जानकी कोरसा को दिया है।

15 अधीक्षक व अधीक्षिकाओं द्वारा सौपे गये नामजद शिकायत पत्र में कहा गया है कि उसूर के मंडल संयोजक रामप्रसाद सारके द्वारा उन्हें प्रताडि़त कर पद पर बने रहने के लिए प्रतिमाह कमीशन देने की बात करते है। जिसका ऑडियो वीडियो भी वे सबूत के तौर रखे है। इतना ही नहीं मंडल संयोजक भाजपा सरकार का गलत फायदा उठाते हुए भाजपा के उच्च नेताओं से शिकयत कर पद से हटाने की धमकी देते है। आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण के दौरान मंडल संयोजक भृत्य व अधीक्षकों से अभद्र व्यवहार करते है।

शिकायत पत्र अधीक्षकों ने लिखा है कि लगातार आश्रम छात्रावासों के निरीक्षण में आकर मंडल संयोजक द्वारा पैसों की डिमांड की जाती है। निरीक्षण के बाद मंडल संयोजक द्वारा अधीक्षक, अधिक्षिकाओ व भृत्यों को स्पष्टीकरण भेजकर भृत्यों से 500 व अधीक्षकों से 5000 रुपये जबरदस्ती मांगा जाता हैं।

ज्ञात हो कि गुरुवार को आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने उसूर भोपालपटनम के मंडल संयोजकों को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते शोकॉज नोटिस देकर तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news