बीजापुर

निजी घर के एक कमरे में दो आंगनबाड़ी केंद्र
20-Jul-2024 2:49 PM
निजी घर के एक कमरे में दो आंगनबाड़ी केंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 20 जुलाई।
नेशनल हाईवे से महज दो किलोमीटर दूर सेंड्रापल्ली ग्राम पंचायत में आंगनबाड़ी भवन नहीं होने की वजह से 12 साल से गोदी चिन्ना के निजी मकान के एक ही कमरे में संचालित हो रही है।

2011 से भवन नहीं होने के करण गोंडी चिन्ना के मकान के एक कमरे में पटेलपारा आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन शुरू किया गया था, फिर उसी कमरे में 2020 में आंगनबाड़ी स्कूल पारा का भी संचालन किया जा रहा है। 

छोटे से कमरे में  हो रहे दो आंगनबाड़ी के संचालन से बड़ी दिक्कतें  हो रही हैं। कमरे के एक तरफ पटेलपारा की आलमारी लगी हुई हैं उसमें उस आंगनबाड़ी का सामान रखा हुआ है, दूसरी तरफ स्कूल पारा आंगनबाड़ी की अलमारी तीन की रेक लगी हुई है, उसमें उस आंगनबाड़ी का सामान रखा हुआ है।  कार्यकर्ता सरिता कोरम ने बताया कि पटेलपारा आंगनबाड़ी में उनके यहाँ 10 बच्चें 3 से 6 वर्ष तक के हैं। वहीं 0 से 3 वर्ष के 12 बच्चे हैं और दो गर्भवती महिलाएं हंै।

कार्यकर्ता अनीता नाग ने बताया कि उनके स्कूल पारा आंगनबाड़ी केंद्र में 11 बच्चे तीन से 6 वर्ष के हैं और 12 बच्चे 0 से 3 वर्ष के हैं। तीन गर्भवती महिलाएं और एक शिशुवती व तीन किशोरी बालिकाएं है।

12 साल से आंगनबाड़ी भवन का इंतजार
2011 से सेंड्रापल्ली के एक निजी मकान मे आंगनबाड़ी लगाया जा रहा है। काफ़ी लंबा समय बीत गया, मगर यह सरकारी आंगनबाडी नहीं बनी है। ग्रामीणों को लम्बे समय से भवन का इंतजार है। हर माह 200 रुपए किराया देना पड़ता है। दोनों आँगनबाड़ी से सौ-सौ रुपये लेकर किराया देते हैं।

घर के सामने आंगन में कीचड़ 
एक ही कमरे में संचालन हो रही आंगनबाड़ीयों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घर के सामने आंगन में दलदल जैसा कीचड़ होता है। बच्चे सामने खेल भी नहीं सकते। गन्दगी की वज़ह से मक्खियां भी भिनभिनाती रहती हैं।

इस संबंध में सीडीपीओ हितेंद्र नागेसिया ने बताया कि मैं पिछले पांच साल से देख रहा हूं कि निजी घर में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन हो रहा है। मैंने उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया हूं भवन को लेकर, लेकिन अभी तक भवन नहीं बना है। 

सीईओ जनपद पंचायत दिलीप उईके ने बताया कि  18 जून को भोपालपटनम ब्लॉक के 20 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति मिली है। जिसमें सेंड्रापल्ली पंचायत में तीन नए आंगनबाड़ी भवन बनने हैं। अभी इनका लेआउट भी दिया जा रहा है, जल्द बनकर तैयार किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news