बीजापुर

बिजली कटौती-दरों में बढ़ोतरी, कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन
08-Jul-2024 10:31 PM
बिजली कटौती-दरों में बढ़ोतरी, कांग्रेस ने किया विरोध-प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 8 जुलाई। अघोषित बिजली की कटौती व बिजली की दरों में किये गए बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस ने आवापल्ली मुख्यालय में भाजपा सरकार के खिलाफ  एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उसूर ब्लॉक के मुख्यालय आवापल्ली में कांग्रेस ने बिजली की अघोषित कटौती तथा बिजली की दरों में किये गए बढ़ोतरी के विरोध में राज्य सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष कलमेश कारम ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की साय सरकार बनी है, तब से ही क्षेत्र में बिजली की कटौती की जा रही है। बिजली विभाग पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। यही वजह है कि विभागीय लापरवाही के कारण क्षेत्र में लगातार बिजली व्यवस्था बाधित हो रही हैं।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश ने आगे कहा कि विभाग मेंटेनेंस का नाम पर महज खानापूर्ति कर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहा हैं। जिसके चलते आये दिन बिजली की आंख मिचौली के चलते जनता त्रस्त हो गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर बिजली की आपूर्ति करने में अक्षम साबित हुई है, तो वही दूसरी ओर बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने से जनता परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार बिजली की दरें बढ़ाकर जनता को हलाकान करने की बजय नियमित बिजली आपूर्ति कर क्षेत्र की जनता को शीघ्र राहत पहुंचाने का काम करें। कमलेश ने कहा कि चार से पांच घण्टे तक बिजली गुल रहने व बिजली बिल अत्याधिक आने से क्षेत्र की जनता परेशान व त्रस्त है।

प्रदर्शन के दौरान अनिता तेलम, रेंगा नागेश, मारैया कड़ती, नारायण ककेम, गोपाल बुरका, राजू नोल्ली, मीनाक्षी नोल्ली, राजेश वासम, तिरुपति भंडारी, मनोज अवलम, रामलू सोढ़ी, वीरेंद्र वासम, विनोद तालुकदार, रामबाबू मिच्चा व नागुल पुनेम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news