बीजापुर

अभावग्रस्त आत्मानंद स्कूल, सुधार की गुहार अनसुनी
25-Jul-2024 6:28 PM
अभावग्रस्त आत्मानंद स्कूल, सुधार की गुहार अनसुनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 25 जुलाई। जिले के गंगालूर में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन इन दिनों संसाधनों के अभाव में किया जा रहा हैं। व्यवस्था में सुधार लाने की गुहार लगाने के बावजूद शासन-प्रशासन प्रबंधन की सुनने को तैयार नहीं हैं।

 क्षेत्र के बच्चों को बेहतर, किफायती और मुफ्त अंग्रेजी शिक्षा मिले। इस उद्देश्य से तत्कालीन भूपेश सरकार ने गंगालूर में वर्ष 2023 को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारम्भ किया गया। स्कूल में हर माह स्कूल प्रबंधन व पेरेंट्स की मीटिंग आयोजित की जाती है। इस बैठक में बच्चों के परिजन व स्टाफ समस्याओं पर चर्चा कर उसके निराकरण करने पर के लिए बात करते है। किंतु शासन प्रशासन स्तर से कोई सहयोग न मिलने पर शिक्षक और परिजना हताश व परेशान हैं।

बताया गया है कि इन दिनों स्कूल में समस्या व संसाधनों का अभाव बना हुआ है। स्कूल शौचालय, पेयजल की जहां समस्या है, तो वहीं खेल सामग्री, म्यूजिक सिस्टम व आर्ट एंड क्राफ्ट सामग्री का अभाव बना हुआ है। इतना ही नहीं प्रार्थना व कार्यक्रम मंच का अभाव, बाउंड्रीवॉल की समस्या, बिजली व पंखे का अभाव, चपरासी का अभाव, मैदान का समतलीकरण, मध्यान भोजन के लिए बर्तन व शेड का अभाव, छोटे बच्चों के लिए खेलने व झूलने फिसलने के सामग्री का अभाव आदि समस्याओं से जूझ रहा है।

 स्वामी आत्मानंद में छोटे बच्चे पढऩे आते हैं। इन समस्याओं को देखते हुए प्रशासन इसका संज्ञान ले और मूलभूत सुविधा देने का प्रयास करें। हालांकि इन समस्याओं को लेकर कई बार प्राचार्य ने प्रशासन को अवगत कराया है, किंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news