बीजापुर

पटवारियों की हड़ताल जारी, धरना स्थल पर सामूहिक पौधरोपण
16-Jul-2024 3:02 PM
पटवारियों की हड़ताल जारी, धरना स्थल पर सामूहिक पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 16 जुलाई।
जिला मुख्यालय बीजापुर में राजस्व पटवारी संघ के भवन में जिले के समस्त पटवारियों की हड़ताल संबंधी विशेष बैठक सोमवार को आयोजित की गई थी। बैठक प्रांतीय निर्देशों का कड़ाई से पालन करने  जानकारी साझा किया गया और धरना स्थल पर सत प्रतिशत उपस्थिति की बात बताई गई। 

इस अवसर पर एक वृक्ष अपनी मां के नाम  के संकल्प को पूरा करते हुए फलदार पौधों का सामूहिक वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान संघ के संरक्षक के जी यशवंत राव, शंकरलाल कतलाम, जीवन सिंह कुंजाम ने अपने अनुभव को साझा किया और संघ के समर्पण भाव को जगाया।

जिला अध्यक्ष श्रवण गुप्ता ने प्रांताध्यक्ष द्वारा मांगों के संबंध में किए जा रहे प्रयास को बताया और संघ की मजबूती पर विचार रखा। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन से पूजन कर किया गया। 

सभी तहसील अध्यक्ष ने अपने अपने तहसील से संघ की मजबूती पर विचार रखे और जिला पटवारी भवन के कायाकल्प हेतु सहयोग राशि भी दी। तहसील बीजापुर और गंगालूर के पटवारियों की ओर से सामूहिक भोजन की व्यवस्था रखी गई एवं बैठक व्यवस्था किया गया।

विदित हो कि पूरे प्रदेश में भुईयां में संशोधन संबंधी 32 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल विगत 8 जुलाई से चल रहा है। पिछले साल 8 सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल किया गया था जिसमें पदोन्नति, समयमान वेतनमान, नेट भत्ता, संसाधन, मुख्यालय की बाध्यता समाप्ति, स्टेशनरी भत्ता में वृद्धि आदि मांग थी, जो अब तक पूरी नहीं हुई। इस प्रकार से कुल 40 मांगे पूरी करने सभी पटवारी हड़ताल पर हैं।

कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य एवं मीडिया प्रभारी बीरा राजबाबू द्वारा किया गया।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news