बीजापुर

ट्रैप कैमरे में तेंदुआ कैद
19-Jul-2024 9:57 PM
ट्रैप कैमरे में तेंदुआ कैद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 19 जुलाई। इंद्रावती टाइगर रिजर्व के मद्देड़ बफर क्षेत्र में एक तेंदुआ ट्रैप कैमरे में कैद हुआ है। ज्ञात हो कि सप्ताह भर पूर्व एक भालू रात के अंधेरे में राष्ट्रीय राजमार्ग में घूमता देखा गया। जिसे कुछ राहगीरों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

इंद्रावती टाइगर रिजर्व के मद्देड़ परिक्षेत्र के एक बीट में लगे ट्रैप कैमरे में बीते दिनों एक तेंदुआ कैद हुआ है। शाम करीब 7 बजकर 6 मिनट में ट्रैप कैमरे ने तेंदुए को क्लिक किया है। हालांकि जिस क्षेत्र में तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ है। उस क्षेत्र से तेंदुए से किसी तरह की नुकसान की जानकारी नहीं आ पाई है। इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक संदीप बलगा ने बताया कि मद्देड़ परिक्षेत्र में एक तेंदुआ ट्रैप कैमरे में कैद हुआ है। हम आगे की और जानकारी जुटा रहे हंै।

उन्होंने बताया कि बाघ, भालू, तेंदुआ, वनभैंसा आदि वन्यप्राणी इंद्रावती टाइगर रिजर्व क्षेत्र में विचरण करते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। विभागीय अमला वन्यप्राणियों के संरक्षण व संवर्धन के लिए लगातार काम कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news