बीजापुर

बारिश : तेलंगाना से टूटा बीजापुर का संपर्क
21-Jul-2024 10:27 PM
बारिश : तेलंगाना से टूटा बीजापुर का संपर्क

इंद्रावती डेंजर जोन से 1 मीटर नीचे, 24 घंटे में 131.6 एमएम बारिश

कई मकान क्षतिग्रस्त, सांप काटने से मवेशी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 21 जुलाई। शुक्रवार की शाम से बीजापुर जिले में हो रही झमाझम बारिश के चलते शनिवार की रात से बीजापुर से तेलंगाना का सडक़ संपर्क टूट गया है। अनवरत बारिश से इंद्रवती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जो डेंजर जोन से 1 मीटर नीचे तक पहुंच गया हैं। भैरमगढ़ और भोपालपटनम तहसील क्षेत्र में कुछ कच्चे मकान बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गये हैं, वहीं सर्प दंश से एक मवेशी की मौत हो गई है।

भोपालपटनम के तहसीलदार सूर्यकांत धरत ने बताया कि बारिश के चलते तेलंगाना का रास्ता बंद हो गया है। इस मार्ग पर आवाजाही बन्द हो गई है। उन्होंने बताया कि टेकुलगुडम नाला में भर जाने से बीते रात से यह बन्द हो गया था। वहीं सुबह रामपुरम के पास मुख्य मार्ग पर करीब 4 फीट पानी भरने से यह भी बंद हो गया है।

तहसीलदार ने बताया कि बारिश के चलते भोपालपटनम में दो मकानों पर सूखा पेड़ गिर जाने से वह क्षतिग्रस्त हो गया है, वहीं वरदल्ली में एक मवेशी की सर्पदंश की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मामले का प्रकरण तैयार किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि तालपेरु कल शाम तक पानी पुल के ऊपर से बह रहा था। 

 भैरमगढ़ व कुटरू के प्रभारी तहसीलदार मोहन साहू ने बताया कि तुमला नाला में पानी पुलिया से ऊपर चल रहा है, लेकिन यह मार्ग बाधित नहीं है। इस मार्ग पर लोग बाईपास से होकर आवागमन कर रहे हंै। उन्होंने बताया कि भैरमगढ़ नगर में बारिश के चलते करीब 8 से 10 कच्चे मकान गिर गए हैं। पटवारियों से प्रकरण तैयार करने को कहा गया है।

गंगालूर के नायब तहसीलदार लोकेश ठाकुर ने बताया कि धनोरा से बोरजे को जोडऩे वाले पुलिया में सुबह तक पानी था। वहीं चेरपाल व पोंजेर में पानी पुल से नीचे चल रहे थे। उन्होंने बताया कि बीजापुर व गंगालुर तहसील के अंर्तगत कही से भी फिलहाल पशु हानि या मकान क्षतिग्रस्त की सूचना अब तक नहीं मिली है।

 इंद्रावती डेंजर ज़ोन से1 मीटर नीचे

भोपालपटनम तहसीलदार सूर्यकांत धरत ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते इंद्रावती नदी का जलस्तर से बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह तक इंद्रावती नदी का जलस्तर 11.5 मीटर पर चल रहा था। जो डेंजर जोन 12.5 से 1 मीटर नीचे हैं। वहीं कृषि विज्ञान केंद्र के साइंटिस्ट अरुण सकनी ने बताया कि पिछले 24 घण्टे में बीजापुर जिले में 131.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई हैं।

बाढ़ पीडि़तों को कांग्रेस ने पहुंचाई मदद

भोपालपटनम संवाददाता के अनुसार बाढ़ में फंसे यात्रियों को राहत पहुंचाने विधायक विक्रम मंडावी के निर्देश पर कांग्रेस के  वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, पूर्व सरपंच मिच्चा समैया, पार्षद अरुण वासम, शेख रज्जाक व अन्य कांग्रेसी  रामपुरम पहाड़ी पार कर राहत सामाग्री लेकर पहुंचे. कल रात 2 बजे से भूखे प्यासे बाढ़ मे सैंकड़ों यात्री फंसे थे। जिला पंचायत सदस्य बसंत ताटी देपाल पहुंचकर बस के यात्रियों को  केला, बिस्किट, पानी व अन्य खाने पीने के सामान बांटे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news