बीजापुर

इंद्रावती व रामपुरम के बैक वाटर ने किया हाइवे बाधित, तालपेरु भी उफान पर
21-Jul-2024 10:21 PM
इंद्रावती व रामपुरम के बैक वाटर ने किया हाइवे बाधित, तालपेरु भी उफान पर

बीजापुर में एक दिन की छुट्टी घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 21 जुलाई। यहाँ से होकर तेलंगाना के हैदराबाद जाने वाली मार्ग को भोपालपटनम के आगे रामपुरम कैम्प के पास इंद्रावती नदी व रामपुरम नाले के बैक वाटर ने रास्ता रोक दिया हैं। यहां मुख्य मार्ग पर करीब 4 से 5 फीट पानी आ जाने से बीजापुर से तेलंगाना का सडक़ संपर्क टूट गया है।

 दोनों तरफ़ फंसे यात्रियों को प्रशासन ने आश्रमों में रुकवाने की व्यवस्था की हैं। वही कांग्रेस का एक दल भी यात्रियों की मदद को पहुंचकर उन्हें खाना पानी मुहैया कराया हैं। छत्तीसगढ़ की सरहद पर तालपेरु नाला भी अपने पूरे शबाब पर चल रहा है।

शुक्रवार की शाम से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों के जनजीवन पर काफी असर डाला है। भोपालपटनम के कई अंदुरुनी गांव का संपर्क ब्लाक मुख्यालय से टूट गया हैं। शनिवार की रात से इन्द्रावती नदी व रामपुरम नाला के बैक वाटर से रामपुरम कैम्प के पास मुख्य मार्ग में करीब 4 से 5 फिट पानी भर जाने से हैदराबाद जाने वाला मार्ग बंद हो गया है। इस मार्ग के दोनों तरफ फंसे यात्रियों को देपला के करकावाया आश्रम व भोपालपटनम नगर आश्रम शालाओं में रुकवाने की व्यवस्था प्रशासन ने की है।

बाढ़ में फंसे यात्रियों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा खाने पीने की व्यवस्था कराई गईं। छत्तीसगढ़ बार्डर पर तालपेरु नाला भी अपने पूरे शबाब पर होने से यहां भी बाढ़ के हालात हैं। तारलागुड़ा का इलाका पूरी तरह से टापू में तब्दील हो गया हैं। एसडीएम यशवंत नाग, तहसीलदार, थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े सहित प्रशासनिक अमला लगा हैं। वही लगातार हो बारिश के चलते इन्द्रावती का जल स्तर बढ़ता जा रहा है। वार्निंग अलर्ट लेवल 13 मीटर से महज एक मीटर नीचे 12 मीटर पर पहुंच गया हैं। इधर बारिश की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को एक दिन का जिले के सभी शासकीय अर्धशासकीय स्कूल आश्रमों में छुट्टी की घोषणा की हैं।

भारी बारिश की संभावना

राजस्व आपदा प्रबंधन विभाग छत्तीसगढ़ ने अगले 24 घंटों में बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना बताई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news