बीजापुर

ठेकेदार के लगाए आरोप झूठे -अजय सिंह
25-Jul-2024 9:53 PM
ठेकेदार के लगाए आरोप झूठे -अजय सिंह

एसपी को आवेदन देकर की निष्पक्ष जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 25 जुलाई। भैरमगढ़ के भाजपा नेता अजय सिंह ने उन पर जय माता मराई महार समाज के अध्यक्ष व ठेकेदार सुरेश चंद्राकर द्वारा लगाये आरोप को खारिज करते हुए कहा- मैंने किसी भी तरह का किसी को भी गाली गलौज नहीं किया गया है। मुझ पर झूठे आरोप लगाये गए हैं। उन्होंने एसपी के नाम आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

गुरुवार को बीजापुर प्रेसक्लब में पत्रकार वार्ता लेकर भैरमगढ़ के भाजपा नेता अजय सिंह ने जय माता मराई महार समाज के अध्यक्ष व ठेकेदार सुरेश चंद्राकर द्वारा उन पर जातिगत गाली गलौज व धमकी देने के आरोप को नकारते हुए इसे झूठा आरोप बताया है।

 पत्रकारवार्ता में उन्होंने कहा कि सुरेश चंद्राकर जी माता मराई के दरबार में जाकर नारियल उठाकर कसम खाते हंै कि मैंने उन्हें या उनके भाई को जातिगत गाली गलौज किया है, तो मैं अपराध को कबूल करते हुए थाने में सरेंडर करने के लिए तैयार हूं।

उन्होंने कहा कि सुरेश चंद्राकर धमकी व गाली गलौज का वीडियो उपलब्ध होना बता रहे हंै। उन्होंने कहा कि अगर वीडियो है तो उसे सार्वजनिक करें, जांचकर्ता को दें, जिस पर जांच हो सके। उन्होंने बताया कि मैंने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर  इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की हैं।

दरअसल, मंगलवार को बीजापुर में जय माता मराई महार समाज के अध्यक्ष व ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने अपने  निवास में पत्रकारवार्ता लेकर भैरमगढ़ के भाजपा नेता अजय सिंह पर उनके क्रेशर प्लांट में आग लगाने की धमकी व उन्हें और उनके भाई को जातिगत गाली गलौज करने का आरोप लगाया था। साथ ही समाज के लोगों के साथ जाकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर अजय सिंह पर कार्यवाही की मांग की थी। वही थाने में आवेदन देने की बात कही थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news