बीजापुर

शहीद की पत्नी के अनपढ़ होने का उठाया फायदा
08-Jul-2024 10:33 PM
शहीद की पत्नी के अनपढ़ होने का उठाया फायदा

50 लाख किये अपने खाते में ट्रांसफर, पति-पत्नी बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 8 जुलाई। टेकुलगुड़म में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए जवान की पत्नी की अशिक्षा का फायदा उठाकर अपने अलग-अलग बैंक अकाउंट में पचास लाख रुपये आहरण  करने वाले पति-पत्नी को शहीद की पत्नी की रिपोर्ट पर बीजापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। साथ ही उनके पास से लैपटॉप, बायो मेट्रिक मशीन व नगद राशि जब्त की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीडि़ता अड़मे सोढ़ी पति स्व. सनकू सोढ़ी (38) निवासी पेद्दापाल थाना मिरतुर जिला बीजापुर ने लिखित में आवेदन देकर बताया कि उसका पति स्व. सनकू सोढ़ी तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकुलगुडम में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गये थे। जिनकी शासन द्वारा अनुदान राशि 50,41,118 रुपये पीडि़ता के बैंक अकाउंट में जमा थे।

पीडि़ता के अशिक्षित होने से बैंक के काम लिए अपने रिश्तेदार मनोज गोटे व उसकी पत्नी मनीषा गोटे रालापल्ली थाना भोपालपटनम की मदद लिया करती थी। पीडि़ता के अशिक्षित होने का फायदा उठाकर आरोपी पति-पत्नी द्वारा 12/7/2021 से 30/6/2024 के बीच में पीडि़ता के खाते में जमा पूरी राशि खाते से निकाल कर खाता खाली कर दिया। मामले की रिपोर्ट पर बीजापुर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

एसपी जितेंद्र कुमार यादव व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रकांत गवर्णा व आला अफसरों के निर्देश पर बीजापुर थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। कानूनी कार्यवाही करते हुए गठित की गई टीम के द्वारा आरोपी पति पत्नी को भोपालपटनम से हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

पूछताछ में आरोपी पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया, किंतु पूछताछ में उलझकर आरोपियों द्वारा अपराध करना स्वीकार कर लिया।

आरोपी मनोज गोटे ने बताया कि पीडि़ता के विश्वास और अशिक्षा का फायदा उठाकर बैंक ले जाकर पैसा को अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया व पीडि़ता को बैंक में फिक्स डिपॉजिट करवाना बताया। आरोपी मनोज गोटे खुद च्वाईस सेंटर चलाता हैं। उसे बैंक के कामकाज की अच्छी जानकारी होने से पीडि़ता के अंगूठा निशान का फर्जी नमूना तैयार कर दोनों आरोपी पति पत्नी द्वारा पीडि़ता के खाते से पिछले तीन वर्षों में 50 लाख रुपये अवैध तरीके से आहरित कर लिया।

आरोपियों के अलग-अलग बैंकों में 10 खाता होने की बात सामने आई है। पुलिस विवेचना के दौरान कार्यवाही करते हुए मनोज गोटे के द्वारा तैयार किया गया, पीडि़ता का फर्जी अंगूठा नमूना, आरोपी का लैपटॉप, बायो मेट्रिक मशीन व नगद रकम जब्त किया गया हैं।

आरोपी पति पत्नी के विरुद्ध कोतवाली थाना में वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news