बीजापुर

भाजपा नेता पर माता मराई महार समाज के अध्यक्ष ने लगाया गाली-गलौज का आरोप
24-Jul-2024 9:58 PM
भाजपा नेता पर माता मराई महार समाज के अध्यक्ष ने लगाया गाली-गलौज का आरोप

क्रेशर मशीनों में आग लगाने की भी दी धमकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 24 जुलाई। भैरमगढ़ के भाजपा नेता अजय सिंह पर माता मराई महार समाज के अध्यक्ष व ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने उन्हें जातिगत गाली-गलौज देने का बड़ा आरोप लगाया है। इतना ही नहीं अजय सिंह द्वारा भैरमगढ़ में लगने वाले चंद्राकर के क्रेशर प्लांट को आग लगाने तक की धमकी दी है।

सुरेश चंद्राकर ने इस मामले में समाज की तरफ से कलेक्टर को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की हैं। वहीं उन्होंने अजाक थाना में एफआईआर के लिए आवेदन देने की बात भी कही हैं। सुरेश चंद्राकर ने कहा है कि इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है ,तो समाज व ठेकेदार संघ कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा।

जय माता मराई महार समाज  के जिलाध्यक्ष व ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने अपने निवास में प्रेसवार्ता लेकर भाजपा नेता अजय सिंह पर आरोप लगाया है कि भैरमगढ़ में उनका क्रेशर प्लांट लग रहा है। क्रेशर मशीनों को स्थापित करने इंजीनियर व स्टाफ रोज की तरह काम कर रहे थे। इसी बीच दोपहर 3 से 3.30 बजे के करीब अजय सिंह अपने 10 से 15 साथियों के साथ वहां आकर शिफ्टर मशीनों के पास पहुंचे और गाली गलौज देते हुए कहने लगे, कि कौन ये मशीनों को लगा रहा है। किसके परमिशन से यहां क्रेशर खुला है। तुरंत ये मशीन लेकर जाओ वरना मशीन के साथ वहां मौजूद लोगों को जला देने की धमकी दी।

 पत्रकारों को सुरेश चंद्राकर ने आगे बताया कि ये सुनकर शिफ्टर गाडिय़ों के ड्राइवर हेल्पर व नई मशीनों के ऑपरेटर डरकर क्रेशर कम्पाउंट के तरफ भाग गए। उनके पीछे अजय सिंह व उनके 10 से 15 साथी जो हाथ में लाठी, डंडा व बंदूक रखे थे, ये क्रेशर कम्पाउंट में घुस गए, और कम्पाउंट के अंदर मेरे भाई दिनेश चंद्राकर को जातिगत गाली गलौज करते हुए मेरे जाति को लेकर मुझे अपशब्द कहे। सुरेश चंद्राकर ने कहा कि उस समय  वही पास खड़े क्रेशर के मुंशी  को भी जातिगत गाली गलौज करते हुए कहा कि दो पैसे क्या मिलने लगा किसी के भी नौकर बन गए।

पत्रकारवार्ता में सुरेश चंद्राकर ने अजय सिंह द्वारा गाली गलौज करने व मार कर उल्टा लटका देने की बात का वीडियो भी जारी किया हैं। 

जय माता मराई महार समाज के अध्यक्ष ने पे्रसवार्ता में कहा कि अजय सिंह द्वारा दी गई गाली गलौज से मेरे आत्मसम्मान, मेरे परिवार व मेरे समाज को गहरी ठेस पहुंची है, जो समाज अपमानित महसूस कर रहा है। चंद्राकर ने मांग की है कि अजय सिंह पर ठोस कार्यवाही होनी चाहिए और भविष्य में मेरे परिवार को किसी भी प्रकार की क्षति होती है, तो इसकी जिम्मेदारी अजय सिंह और उनके साथियों की होगी।

प्रेसवार्ता के बाद सुरेश चंद्राकर ने  समाज के लोगों के साथ कलेक्ट्रेट जाकर कलेक्टर से मिलकर घटना की जानकारी दी और कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

आरोप निराधार -अजय सिंह

इधर, भाजपा नेता अजय सिंह ने वीडियो के माध्यम से अपना बयान जारी किया है। उन्होंने कहा  है कि सुरेश चंद्राकर के आरोप निराधार व तथ्यहीन है।  मेरे द्वारा किसी भी तरह का जातिगत गाली गलौज नहीं किया गया हैं। उन्होंने कलेक्टर व एसपी को आवेदन देकर उन पर लगे झूठे आरोप का मुकदमा दर्ज करवाने की बात कही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news