बीजापुर

सडक़ों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा, हादसे की आशंका, जिम्मेदार हुए बेपरवाह
14-Jul-2024 10:48 PM
सडक़ों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा, हादसे की आशंका, जिम्मेदार हुए बेपरवाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 14 जुलाई। जिला मुख्यालय की सडक़ों पर आजकल आवारा मवेशियों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। यही मवेशी आजकल दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण बने हुए है। अक्सर बरसात का मौसम आते ही सूखे जगह की तलाश में मवेशी रहते है। सडक़ों में सूखे जगह होने से मवेशी बीच रोड पर ही अपना डेरा जमाकर बैठ जाते है। आवारा मवेशी सडक़ों  पर अपना कब्जा जमाते इन दिनों एनएच 63 पर देखें जा सकते है। इन मवेशियों के सडक़ पर आने से हादसे की आशंका बढ़ गई है।

रात्रि में मवेशियों को बचाने की फेर में हो रहे हादसे

 जिला मुख्यालय में रात को कलेक्टर कार्यालय और जिला पंचायत कार्यालय के सामने, बस स्टैंड, हॉस्पिटल चौक के सामने आवारा मवेशी सैकड़ों की संख्या में झुंड बनाकर बीच सडक़ पर बैठते है। इन मवेशियों को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है जैसे की ये जिला प्रशासन से गुहार लगा रहे हो की उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाये जिससे की उनकी और राहगीरों की जान बच जाये।, लेकिन जिला प्रशासन के जिन जिम्मेदारों के ऊपर मवेशियों और इंसानों की जान बचाने का जिम्मा है वो लगातार इस मामले में बेपरवाह नजर आ रहे है, और किसी बड़ी घटना के होने का इंतजार कर रहे है।

एनएच 63 से होकर गुजरती है विशालकाय गाडिय़ा

इसी राष्ट्रीय राजमार्ग 63 से होकर तेलंगाना-महाराष्ट्र राज्य की बड़ी-बड़ी और विशालकाय गाडिय़ा गुजरती है। ऐसे में सुबह से लेकर रात तक आवारा पशु सडक़ों पर डटे रहते है। इन्हें सडक़ से भगाने और बचाने के फेर में ही बड़े हादसे हो सकते है इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

पालिका के पास अपना कांजी हाउस नहीं

वहीं नपा प्रशासन द्वारा सडक़ों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकडक़र कांजी हाउस लाने पर इनके मालिक पर जुर्माना व जानवरों की नीलामी का प्रावधान भी है। नपा कांजी हाउस में रखे जाने वाले बड़े जानवरों पर 50 रूपये जुर्माना व 30 रूपये जुर्माने का प्रावधान है। इसके अलावा निर्धारित 15 दिनों तक मवेशी मालिकों द्वारा मवेशियों को नहीं छुड़ाने पर जानवरों की नीलामी का प्रावधान है, लेकिन पालिका के पास कांजी हॉउस नहीं है।

इस संबध में नगरपालिका के सीएमओ श्री पाल ने बताया कि हम इसकी मुनादी करवाएंगे। जिन मालिकों के मवेशी है। उन पर भी जुर्माना लगाने की कार्रवाई करेंगे। हम मवेशियों को गौठानों में रखेंगे इसके लिए तैयारी की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news