मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

जन समस्या निवारण शिविर में 112 आवेदन
12-Jul-2024 4:22 PM
जन समस्या निवारण शिविर  में 112 आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 12 जुलाई।
एमसीबी जिले के विकासखंड मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत भौता में 5 ग्राम पंचायतों नारायणपुर, छिपछिपी, बंजी, बुंदेली तथा पाराडोल को सम्मिलित कर जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भौता की सरपंच मुन्नीबाई, एसडीएम लिंगराज सिदार तथा जनपद सीईओ कुमारी वैशाली के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जलित कर किया गया।

जिला स्तरीय समस्या निवारण शिविर में शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आम जनों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माता रीना पति उदयभान, सीमा पति सुखलाल, तारा पति विनोद, मानमती पति राम प्रसाद, शशिकला पति शिवकुमार तथा दुर्गावती पति परमेश्वर की गोद भराई कर अच्छा पौष्टिक आहार लेने के लिए कहा गया। साथ ही समस्त 6 माह के बच्चे अनुसुुईया पिता शिवनारायण, मंजू पिता महिप सिंह, मनीष पिता चंद्रभान, अमित पिता शंकर सिंह तथा अंजू पिता सोमार साय का जनप्रतिनिधियों द्वारा अन्नप्राशन का रस्म कराया गया। कृषि विभाग द्वारा ग्राम पंचायत नारायणपुर के 8 बैगा जनजाति के हितग्राहियों जयराम, मोहन, शिवलाल, बीरसा,, ज्ञान सिंह, बिरझू, वीर सिंह तथा रंगलाल को रागी बीज वितरण किया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग से नारायणपुर के अनुसूचित जनजाति के हितग्राही देवनारायण, सुकल साय तथा रामू सिंह को सॉयल सैम्पल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। 

जनसमस्या निवारण शिविर में राजस्व विभाग के 23, जनपद पंचायत के 29, वन विभाग के 01, शिक्षा विभाग के 7, छग राज्य विद्युत मण्डल के 13, जल संसाधन के 4, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के 3, आदिवासी विकास के 1, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 12, प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के 2, अग्रणी बैंक प्रबंधक के 1, पुलिस विभाग के 1, जिला स्वच्छ भारत मिशन के 1, ग्राम पंचायत छिपछिपी के 1, ग्राम पंचायत नारायणपुर के 2, ग्राम पंचायत भौंता 6आवदेन लंबित रहे।

लंबित आवेदनों को विभागवार समीक्षा करते हुये प्राक्कलन तैयार कर आवेदनों संबंधित विभागों द्वारा यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये गये।
कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने शिविर स्थल पर हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय में बैठकर कई बार हम बहुत लोगों के आवेदन स्वीकार नहीं कर पाते इस वजह से यहां जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि शिविर में जितने प्रकरणों का निराकरण नहीं हुआ है उसे समय रहते निराकृत करने उनकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news