मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

2 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाय के कर्मियों ने तय की हड़ताल की रूपरेखा
25-Jul-2024 2:30 PM
2 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाय के कर्मियों ने तय की हड़ताल की रूपरेखा

मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की धार तेज करने की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 जुलाई।
आगामी 29 जुलाई को एमसीबी जिले के नगरीय निकाय के कर्मचारी समय पर वेतन और पुरानी पेंशन लागू करने संबंधी अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहेंगे। इसे लेकर एमसीबी जिले के अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष संजय पांडेय के नेतृत्व में नपा मनेंद्रगढ़ में कर्मचारियों की बैठक हुई, जिसमें हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।

जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि निकाय के कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर चरणबद्ध आंदोलन की शुरूआत कर दी गई है। कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। सभी कर्मचारी 22 जुलाई को एक दिवसीय कलमबंद हड़ताल पर रहे अब शासन को जगाने के लिए 29 जुलाई को जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में तहसील कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि इसके बाद भी उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन की धार तेज की जाएगी। जिलाध्यक्ष ने सभी कर्मचारियों से एकजुटता का परिचय देने की अपील की। 
बैठक में अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के जिला उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, जिला महामंत्री मोहम्मद अफजल, जिला कोषाध्यक्ष अजय तिवारी, जिला सचिव अविनाश जायसवाल सभी पदाधिकारियों सहित इंजीनियर पवन साहू, अजय पैकरा, विकाश मिश्रा, अशोक सिंह, सहायक राजस्व निरीक्षक पवन खरे, रंजीता बड़ा, सुशील कुमार, बलिराम, धीरज कौशिक, अर्चना सिंह, आनंद मरकाम, बिंद्रा प्रसाद, विजय सहित नगर पंचायत झगराखंड, लेदरी और खोंगापानी के कर्मचारी उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news