मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

छात्राओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए
23-Jul-2024 3:20 PM
छात्राओं को मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 जुलाई।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग मनेन्द्रगढ़ के व्याख्याता टी. विजय गोपाल राव ने छात्राओं को मौसमी बीमारियों, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया के फैलने के कारण और उसके बचाव की जानकारी देते हुए मच्छरों को पनपने से रोकने और बीमारी होने पर डॉक्टर से इलाज कराने की सलाह दी गई साथ ही दूषित भोजन, बाजार के खुले और असुरक्षित भोजन से होने वाले रोग पीलिया, डायरिया, हैजा आदि रोग के कारण, बचाव के उपाय के विषय में बताया। 

बरसात के समय जहरीली कीड़े, सांप आदि काटने की घटनाएं भी होती हैं, इसके लिए भी सुरक्षा और घटना होने के बाद किये जाने वाले आवश्यक उपाय बताए गए। किसी भी स्थिति में झाड़-फूंक, घरेलू उपाय पर भरोसा न कर पास के अस्पताल में संपर्क कर इलाज कराने की सलाह दी गई। छात्राओं को अपना स्वयं, परिवार और समाज को भी सजग करने की शपथ दिलाई गई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news