मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

नेता प्रतिपक्ष की शिकायत पर कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश
07-Jul-2024 2:44 PM
नेता प्रतिपक्ष की शिकायत पर कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 जुलाई। 
नगर पंचायत खोंगापानी में प्रवेश द्वार में अनावश्यक फेरबदल कर शासकीय राशि का दुरुपयोग करने और सार्वजनिक निस्तार के तालाब को बिना टेंडर के ठेके पर दिए जाने के मामले में कलेक्टर ने सीएमओ को 2 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

ज्ञात हो कि नगर पंचायत खोंगापानी के उपाध्यक्ष, पार्षद वार्ड वार्ड क्र. 1 राजाराम कोल, नेता प्रतिपक्ष, पार्षद वार्ड क्र. 4 जगदीश मधुकर, वार्ड क्र. 15 पार्षद विजय सिंह, वार्ड क्र. 13 पार्षद कमलभान चौधरी, वार्ड क्र. 7 पार्षद सरोज वकील चौधरी एवं वार्ड क्र. 6 पार्षद धर्मेन्द्र कोल ने राष्ट्रीय राजमार्ग से खोंगापानी की ओर जाने वाली सडक़ में स्थित प्रवेश द्वार में बिना पार्षदों की जानकारी के अनावश्यक नवनिर्माण कराए जाने और शासकीय राशि के दुरुपयोग तथा सार्वजनिक निस्तार में उपयोग किये जाने वाले तालाब को बिना टेंडर के मत्स्य विभाग को मछली पालन के लिये ठेके पर दिए जाने की कलेक्टर से लिखित में शिकायत की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर एमसीबी ने मुख्य नगर पंचायत अधिकारी को दो दिन के भीतर समस्त दस्तावेज के साथ जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

नेता प्रतिपक्ष जगदीश मधुकर ने बताया कि खोंगापानी में अध्यक्ष और सीएमओ की मनमानी से प्रवेश द्वार में अनावश्यक फेरबदल किया जा रहा है जिससे उसका स्वरूप तो बिगड़ ही रहा है साथ ही शासकीय राशि का दुरुपयोग भी किया जा रहा है वहीं सार्वजनिक निस्तार के लिए उपयोग किए जाने वाले नगर पंचायत खोंगापानी के तालाब को मछली पालन के लिए ठेके पर दे दिया गया है जिससे उन लोगों के द्वारा बस्ती के लोगों को तालाब का उपयोग नहीं करने दिया जा रहा है जिससे कई प्रकार की असुविधा हो रही है। दोनों मामलों में अविलंब कार्रवाई किये जाने की मांग की गई थी। 

मधुकर ने कहा कि नगर पंचायत खोंगापानी की जनता और जनहित के मामलों को लेकर वे सदैव तत्पर रहेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news