मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

प्रकृति में संतुलन बनाए रखने पौधा रोपण जरूरी-पटेल
22-Jul-2024 6:46 PM
प्रकृति में संतुलन बनाए रखने पौधा रोपण जरूरी-पटेल

  समाज के लोगों ने रोपे पौधे  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 22 जुलाई। जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ से सटे ग्राम पंचायत चैनपुर स्थित कुर्मी भवन में कुर्मी समाज के द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें विभिन्न प्रजाति के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि प्रकृति में संतुलन बनाए रखने तथा अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पेड़-पौधे लगाना बहुत जरूरी है। कुर्मी समाज के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता रामनरेश पटेल ने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।

उन्होंने समाज के लोगों से अपने घर एवं आसपास वृक्षारोपण कर उसकी देखभाल किए जाने की अपील की। इस अवसर पर समाज के ब्लॉक अध्यक्ष सरवेद्र  सिंह, पूर्व पार्षद किरण सिंह, डॉ. विवेक पटेल, डॉ. अंशुल सिंह, डॉ. स्नेहा सिंह, कमलेश सिंह, श्रीनिवास पटेल, रामानुज पटेल, इंद्रपाल वर्मा, राजेंद्र पटेल, कन्हैया सिंह, जवाहर सहित बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के लोगों द्वारा अपने हाथों से भवन परिसर में पौधों का रोपण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news