मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

कूड़ा संग्रहण से स्वच्छता में हो रहा सुधार
19-Jul-2024 3:57 PM
कूड़ा संग्रहण से स्वच्छता में हो रहा सुधार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 19 जुलाई।
जिले के ग्राम पंचायत परसगढ़ी, कठोतिया, हरचौका एवं लाई में स्वच्छताग्राही महिलाओं ने स्वच्छता के प्रति महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इन महिलाओं ने घर-घर जाकर कूड़ा संग्रहण और पृथक्करण का कार्य शुरू किया है, जिससे न केवल गांव की स्वच्छता में सुधार हो रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान हो रहा है। स्वच्छताग्राही महिलाओं ने गांवों में कूड़ा संग्रहण और पृथक्करण की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से लागू किया है। इनके इस प्रयास से गांवों में कूड़े की समस्या का समाधान हो रहा है और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।

यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान को एक नई दिशा दे रही है और यह कदम समुदाय के अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news