मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

अपराधों पर अंकुश लगाने पूर्व विधायक ने खोला मोर्चा
22-Jul-2024 2:33 PM
अपराधों पर अंकुश लगाने पूर्व विधायक ने खोला मोर्चा

10 दिन के भीतर कार्रवाई, अन्यथा उग्र आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

चिरमिरी, 22 जुलाई। बीते 15 दिवस से चिरमिरी शहर सहित मेरे विधानसभा क्षेत्र के परिवारजनों में जो भय, डर एवं बड़ी घटना को लेकर एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है वह सही नहीं इसपर शनिवार से लेकर 10 दिवस के भीतर कार्रवाई कर सभी मेरे परिवार जनों को भय मुक्त करें अन्यथा आपके थाने के सामने और पूरे थाना परिसर का घेराव कर उग्र आंदोलन होगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी आपकी और स्थानीय प्रशासन की होगी।

उक्त कथन मनेंद्रगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ.विनय जायसवाल ने थाना प्रभारी चिरमिरी को ज्ञापन देते हुए कही। श्री जायसवाल ने कहा कि ऐसी घटनाओं में किसका संरक्षण है। पूर्व विधायक ने पोड़ी कालरी में हुए मर्डर जैसी घटना, कोरिया कालरी में स्थानीय जनों घर में घुस कर मारपीट और डोमनहिल क्षेत्र में निवास रथ परिवारजनों के निवास के मुख्य दरवाजे को तोड़ कर उनके घर में महिलाओं बच्चों के साथ धार दार हथियार से मारपीट करना सही नहीं ऐसी घटनाओं से पूरा शहर डर और भय के वातावरण में अपने आप को देख रहा है। इन जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

श्री जायसवाल ने थाना प्रभारी चिरमिरी को पूरे घटना कर्म को अपने पत्र में अंकित करते हुए ऑनलाइन ठगी की घटना पर भी रोक लगाने की बात कही और कर्म वध पत्र में अंकित करते हुए कहा की बीते माह नवम्बर-दिसम्बर 2023 के बीच क्रिप्टो करेंसी में इनवेस्टमेंट के नाम पर क्यूएलओएफ नामक एक कंपनी बाजार में आई, जिसमें निवेश की राशि 3000 हजार रूपये निर्धारित की गयी जिसे माह अप्रैल में बढ़ाकर 6000 हजार रूपये कर दिया गया लोगों का विश्वास जितने हेतु कंपनी द्वारा इस रकम पर मुनाफा भी दिया जा रहा था तथा चेन सिस्टम के द्वारा इस पर ब्याज प्रतिशत बढ़ाने के साथ-साथ अतिरिक्त 1300 रूपये का मुनाफा भी दिया जा रहा था।

कंपनी द्वारा 24 जून से रकम निकासी सिस्टम अपग्रेड करने तथा हैकर्स द्वारा हैक किये जाने की बात कर कर निकासी बंद कर दी गई और 28 जून को केवाईसी अपग्रेड करने का हवाला देकर अतिरिक्त या पुन: 6000 रूपये में केवाईसी अपग्रेड की बात कहने लगी और 1 जुलाई से कंपनी पूरी तरह से बंद हो गई। कंपनी लगभग 07 से 08 माह बाजार में संचालित कंपाउड मनी के नाम पर अलग ट्रेडर्स के नामों पर पैसा लेती थी कोरबा से शुरू हुई एप्लीकेशन ग्रामीण अंचलों में अपने विदेशी नम्बर से संचालित पांव पसारती हुई चिरमिरी सहित कई अन्य जगहों तक पहुंची जिसने लगभग 10 लाख लोगों से ऑनलाईन ठगी कर लगभग 600 सौ करोड़ रूपये की ठगी की है। चिरमिरी सहित सम्पूर्ण क्षेत्रों में एजेंटों के माध्यम से स्कम वसूली की गई है, जिसमें विशेष रूप से मध्यम वर्ग, मजदूर, बेरोजगार युवा एवं गृहणियों को भी अपना शिकार बनाया गया है। इसके साथ ही अल्प समय में एजेंटों द्वारा करोड़ों रूपये की रकम क्षेत्र के नागरिकों से जमा कराई गई है।

चिरमिरी क्षेत्र के उक्त क्रिप्टो करेंसी क्यूएलओएफ के एजेंटो के माध्यम से सही एवं वास्तविक वस्तु स्थिति का पत्ता लगाया जा सकता है तथा उक्त एप के संचालकों के विरूद्ध अपराध दर्ज कर कार्रवाई किये जाने हेतु क्षेत्र के नागरिकों की गाढ़ी मेहनत की कमाई को वापस दिलाए।

क्रिप्टो करेंसी क्यूएलओएफ के संचालकगण एवं उक्त एप के माध्यम से की गई रकम वसूली में शामिल लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर 10 दिवस के भीतर इस गिरोह को भी पकड़ा जाए अन्यथा हमारे द्वारा थाने का घेराव किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news