मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

शिक्षकों के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा
08-Jul-2024 7:00 PM
शिक्षकों के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 8 जुलाई। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक मनेंद्रगढ़ की सत्र 2024-25 की प्रथम बैठक शासकीय आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनेंद्रगढ़ में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम एमसीबी जिले के नवनियुक्त कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय तिवारी को पुष्पमाला पहनाकर सभी के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

बैठक में शिक्षकों के जिन ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई उनमें वर्तमान पदोन्नति प्रक्रिया में समस्याएं, विगत 6 वर्षों से लंबित सीपीएस की समस्या, ब्लॉक एवं जिला कार्यालय में व्यवस्थाओं की अनियमितता, संगठन की वार्षिक सदस्यता, नवनियुक्त शिक्षक साथियों के समस्याओं का निराकरण तथा अन्य समसामयिक विषयों पर चर्चा शामिल रही।

बैठक में कहा गया कि पदोन्नति प्रक्रिया अंतर्गत शासन स्तर पर डीपीआई, जेडी कार्यालय से जारी वरिष्ठता सूची में बहुत सी विसंगतियां व्याप्त हैं। पूर्व में पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों को उस पर पर पूर्व में नियुक्त शिक्षकों से वरिष्ठ दिखाया गया है, जो नियमानुसार अनुचित है। इससे शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है।

इस पर संगठन द्वारा निर्णय लिया गया कि वह अपने माध्यम से भी कागजी कार्रवाई करेगा तथा हर हाल में पदोन्नति नियमानुसार हो इकसे लिए संगठन सदैव अधिकारियों व कार्यालयों के सहयोग हेतु प्रतिबद्ध है। वहीं वर्ष 2018 से आज पर्यंत एमसीबी जिले के शिक्षकों के सर्व शिक्षा अभियान एवं आरएमएसए विभाग के शिक्षकों के सीपीएस की राशि पंचायत विभाग से अप्राप्त है, जिससे शिक्षकों को भारी आर्थिक क्षति हो रही है। बहुत से शिक्षक सेवानिवृत्ति के करीब हैं। ऐसे में उनके भविष्य हेतु यह विषय न सिर्फ आर्थिक वरन मानसिक चिंता का कारण भी है। इसके लिए संगठन जिला स्तर से प्रांत स्तर तक अधिकारियों के संज्ञान में यह विषय ला चुका है, जिसका कोई निराकरण आज पर्यंत नहीं हो पाया है। इसके अलावा ब्लॉक शिक्षा कार्यालय तथा जिला शिक्षा कार्यालय से सदैव शिक्षकों के द्वारा प्रताडऩा, कार्यों को बेवजह विलंब करना तथा आर्थिक एवं मानसिक शोषण आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं। इसके लिए बैठक में विशेष रणनीति बनाई गई।

भविष्य में कार्यालयीन गतिविधियां ठीक न होने पर संगठन द्वारा निर्णय लिया गया कि वह बड़ी कार्रवाई हेतु विवश होगा, जिसका संपूर्ण दायित्व कार्यालय प्रमुख का होगा। इसके लिए पूर्व में कई बार अधिकारियों से मिलकर उनसे निवेदन किया जा चुका है, जिसका कोई सार्थक प्रभाव देखने को नहीं मिला। वहीं यह भी निर्णय लिया गया कि नवनियुक्त शिक्षक साथियों को नियम आदि का ज्यादा ज्ञान एवं अनुभव न होने के कारण उनका शोषण किया जा रहा है, जिसे संगठन कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। इसके अलावा बैठक में संगठन की वार्षिक सदस्यता अभियान तथा संकुल स्तर तक संकुल अध्यक्षों के निर्वाचन पर एकमत से सहमति प्राप्त हुई।

बैठक में जिला कार्यकारिणी एमसीबी से जिला उपाध्यक्ष अयूब लाल, जिला सचिव शिवनाथ यादव, प्रांतीय पदाधिकारी महिला प्रकोष्ठ अरूणा शुक्ला, वीरांगना श्रीवास्तव, वरिष्ठ पदाधिकारी अजय तिवारी, रामानुज तिवारी, ब्लॉक संयोजक विनोद सोनी, कंचन सिंह, विवेक सिन्हा, एसी झा, रामाश्रय राय, अनिल गुप्ता, गौरव त्रिपाठी, लवकुश गुप्ता, मिथिलेश वैश्य, चंद्रप्रकाश वर्मा, प्रदीप महार, अजीत सिंह, जगदीश सिंह, संगीता रॉय सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे। ब्लॉक अध्यक्ष एवं कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय तिवारी ने सभी का नए पद पर आने पर अभिवादन कर भविष्य में तन-मन-धन से संगठन हेतु समर्पण की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news