मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पुरानी रंजिश को लेकर युवक की धारदार हथियार से हत्या
15-Jul-2024 2:50 PM
पुरानी रंजिश को लेकर युवक की धारदार हथियार से हत्या

नामजद 7 आरोपियों के खिलाफ हत्याका अपराध दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता,

मनेन्द्रगढ़, 15 जुलाई। बीती रात जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में आधा दर्जन से अधिक युवकों ने पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी। नामजद रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा मनेंद्रगढ़ के 7 आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

मृतक के चाचा सुनील कुमार जसूजा ने मनेंद्रगढ़ कोतवाली में इस आशय कि रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिवस 14 जुलाई की रात करीब साढ़े 11 बजे आमाखेवा मनेंद्रगढ़ निवासी फैजल खान ने उन्हें फोन कर बताया कि मनेंद्रगढ़ के प्रकाश रजक उर्फ चीला, रवि यादव उर्फ मोंटू, चंद्रशेखर यादव उर्फ कल्लू, मुलायम सिंह यादव उर्फ चक्कू, अरूण कुमार केंवट उर्फ धनपुरी, करन सिंह एवं निखिल ने मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर भतीजा पीयूष जसूजा के साथ कुछ समय पहले करीब रात साढ़े 10 बजे आमाख्रेवा में बिजली ऑफिस के पीछे चाकू एवं हाथ-मुक्के से मारपीट किए हैं। उसने बताया कि शुभम तिवारी, पवन यादव व उसने तीनों ने मिलकर पीयूष को घायल अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी मनेंद्रगढ़ लाया है। रिपोर्टकर्ता ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही वे तत्काल अस्पताल पहुंचे तो भतीजा पीयूष जसूजा मृत हालत में स्ट्रेचर में पड़ा हुआ था। मामले में मृतक के चाचा की नामजद रिपोर्ट पर मनेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा सभी 7 आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है। बताया जाता है कि वारदात में शामिल कुछ आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है।

सवालों के घेरे में जिला मुख्यालय की कानून व्यवस्था

बताया जाता है कि 2 दिन पहले युवकों में आपसी विवाद हुआ था उसके अगले दिन शनिवार को आपस में मारपीट भी हुई जिसकी शिकायत भी दोनों पक्ष की ओर से कोतवाली में की गई थी। तीसरे दिन यह घटना हो गई जिसमें पीयूष जसूजा नामक युवक की मौत हो गई। घटना को लेकर शहर की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते मामले में पुलिस हरकत में आती तो हत्या की वारदात को टाला जा सकता था, लेकिन जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में कानून व्यवस्था पूरी तरह तहस-नहस हो चुकी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news