मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

स्कूल शिक्षा में चल रहा तबादलों का खेल, शिकायत
23-Jul-2024 3:22 PM
स्कूल शिक्षा में चल रहा तबादलों का खेल, शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 23 जुलाई।
जिला पंचायत कोरिया के पूर्व सदस्य शरण सिंह ने राज्य शासन के मुख्य सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव एवं संचालक लोक शिक्षण संचालनालय स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर को पत्र लिखकर संलग्नीकरण की आड़ में व्याख्याता के स्थानांतरण करने के संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आग्रह किया है।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने अपने पत्र में सरगुजा संभाग में स्कूल शिक्षा विभाग में संलग्नीकरण/पदस्थ करने के नाम पर छलपूर्वक अघोषित स्थानांतरण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आयुक्त सरगुजा संभाग के द्वारा व्याख्याता संध्या मिश्रा ई (एलबी) जीव विज्ञान शासकीय हाई स्कूल रामनगर विकासखंड सूरजपुर को जिला शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के पत्र का संदर्भ देते हुए आगामी आदेश पर्यंत शासकीय कन्या उमा शाला (शिक्षा विभाग) एमसीबी में पदस्थ किया गया है, जबकि पदांकित शाला में पूर्व से जीव विज्ञान के 2 व्याख्याता पदस्थ हैं। स्कूल में 11वीं और 12वीं का एक-एक वर्ग संचालित है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के समस्त संलग्नीकरण को माह अप्रैल 2024 में निरस्त कर सभी को मूल शाला हेतु कार्यमुक्त करने हेतु आदेशित किया गया है। वर्तमान में किसी प्रकार का स्थानांतरण प्रतिबंध है।

केवल मुख्यमंत्री समन्वय से ही स्थानांतरण किया जा सकता है, लेकिन आगामी आदेश तक पदस्थ किए जाने की आड़ में अघोषित स्थानांतरण का खेल चल रहा है। उन्होंने विभाग को अंधेरे में रखकर गुमराह करते हुए छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किए जाने का आरोप लगाया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य सिंह ने उपरोक्त प्रकरण पर उचित कार्रवाई कर सूरजपुर जिला अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल रामनगर में छात्रों के साथ न्याय करने का अनुरोध किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news