मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

पर्यावरण संतुलन बनाए रखने वृक्षारोपण जरूरी
18-Jul-2024 2:53 PM
पर्यावरण संतुलन बनाए रखने वृक्षारोपण जरूरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 18 जुलाई।
पेड़-पौधे पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए तथा शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान एक वृक्ष मां के नाम के तहत मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय गुरचहवा के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मनेंद्रगढ़ सुरेंद्र जायसवाल, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र पांडेय, मंडल संयोजक संजय श्रीवास्तव तथा जागो सेवा संस्थान बंजी के अध्यक्ष परमेश्वर सिंह, संस्था के सचिव नभाग सिंह, वरिष्ठ कृषि अधिकारी बैकुंठपुर पुष्कर लाल तिवारी के आतिथ्य में विद्यालय परिसर में उपस्थित अतिथियों, छात्रों, पालक एवं शिक्षकों के द्वारा उत्साहपूर्वक फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। 

वृक्षारोपण के पश्चात बच्चों को संबोधित करते हुए पुष्कर लाल तिवारी ने कहा कि वृक्ष हमारे मित्र हैं। उन्होंने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने पर जोर दिया। परमेश्वर सिंह ने कहा कि हम सबको मिलकर अपने गांव को हरा-भरा एवं सशक्त और समृद्ध बनाना है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष विजय सिंह व हरि सिंह, देव कुमार, सानंद सिंह, मितानिन सुखनी कुर्रे, सम्मल सिंह  उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news