दन्तेवाड़ा

यात्री प्रतीक्षालय नहीं, बारिश में भीगते बसों का इंतजार करने मजबूर
21-Jul-2024 2:29 PM
यात्री प्रतीक्षालय नहीं, बारिश में भीगते बसों का इंतजार करने मजबूर

गौरव पथ निर्माण के दौरान तोड़ा गया था 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली, 21 जुलाई।
  बचेली नगर में यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने से आम जनता व स्कूली बच्चों को बारिश में भीगते हुए बसों व अन्य वाहनों के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। जिससे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों व बच्चों को हो रही है। भांसी, पोरोकमेली से स्कूली बच्चे अध्ययन करने बचेली के स्कूल में आते हैं। स्कूल की छुट्टी होने के बाद हनुमान मंदिर के पास जहां पूर्व में प्रतीक्षालय था, वहां बसों व अन्य वाहनों को इंतजार करते है। बारिश के कारण भीग जाते हंै और में ठंड से ठिठुरते हैं।

गौरव पथ तो बना लेकिन प्रतीक्षालय नहीं 
पूर्व में नगर के मुख्य मार्ग में 4 स्थानो पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया गया था। लोक निर्माण विभाग द्वारा बचेली के मुख्य मार्ग गौरव पथ निर्माण के समय इन यात्री प्रतीक्षालय को तोड़ा गया।  गौरव पथ का निर्माण तो हो गया, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रतीक्षालय अब तक नहीं बनाया गया है। जिसका खामियाजा आम जनता भुगत रहे हैं। मुख्य मार्ग पर चार जगह नगर पालिका कार्यालय जाने वाली मार्ग पर, हनुमान मंदिर के समीप, सीडब्ल्यूएस कॉलोनी जाने वाली मार्ग, बीएसएनल कार्यालय के पास चार स्थानों पर यात्री प्रतिक्षालय था।

13 मार्च को बचेली के आम जनता द्वारा जिला प्रशासन दंतेवाड़ा को पूर्व की भांति चार स्थानों पर यात्री प्रतीक्षालय बनाने के लिए पत्र के माध्यम से अवगत कराते मांग की गई थी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ है। जबकि नगर पालिका द्वारा हनुमान मंदिर के समीप रुकने के लिए चबूतरा तो बनाया गया है, लेकिन खुला होने के कारण बारिश में उपयोगी नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news