दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी का डैम फूटने से डेढ़ सौ घरों को भारी नुकसान, मवेशी बहे
22-Jul-2024 9:28 PM
एनएमडीसी का डैम फूटने से डेढ़ सौ घरों को भारी नुकसान, मवेशी बहे

प्रभावितों का सर्वे, युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 दंतेवाड़ा, 22 जुलाई। रविवार को दंतेवाड़ा के किरंदुल की निक्षेप 11- बी में निर्मित चेकडैम मूसलाधार बारिश के चलते फूट गया था। इसके उपरांत जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित किया गया।

डैम फूटने के उपरांत मलबा और बोल्डर युक्त पानी का सैलाब अचानक निचली बस्तियों में घुस आया। इस अचानक आई बाढ़ से लगभग 100 - 150 घरों को भारी नुकसान पहुंचा। साथ ही चार पहिये और दो पहिये वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये। इसके अलावा कई पालतू पशुओं के गुम होने की भी सूचना है।

यद्यपि जिला प्रशासन ने तत्काल बचाव अभियान शुरू करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया। इसके अलावा किरंदुल के गार्डर पुलिया एवं सीएससी सेंटर के पास भी बारिश से जलजमाव होने से कोपर ट्रैक्टर द्वारा रोड की साफ सफाई भी लगातार किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों को स्थानीय मंगल भवन में रुकने तथा भोजन आदि की भी व्यवस्था की जा रही है तथा आज ही प्रशासन की टीम द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों का सर्वे भी किया जा रहा है। जिसके आधार पर नुकसान का आकलन कर उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।

 इन जगहों पर जिला प्रशासन की टीम लगातार दौरा कर रही है। अत: आज बारिश की स्थिति कम होने की वजह से स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। मौसम सामान्य होने पर जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की इससे संबंधित अन्य समस्याओं को भी निराकृत किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news