दन्तेवाड़ा

डेंगू का खतरा, मोखपाल पोटाकेबिन में छात्राओं की जांच
23-Jul-2024 10:02 PM
डेंगू का खतरा, मोखपाल पोटाकेबिन में छात्राओं की जांच

दंतेवाड़ा, 23 जुलाई। जिले में डेंगू के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग, द्वारा विकासखंड कटेकल्याण में संचालित पोटाकेबिन मोखपाल में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इस दौरान जांच टीम द्वारा अध्ययनरत 10 छात्र-छात्राओं का आरडी किट से डेंगू के जांच में सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हुए।

उक्त 10 प्रकरणों को डेंगू की पुष्टि हेतु रक्त सैम्पल को मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में एलाईजा जांच हेतु भेजा गया। एलाईजा जाँच उपरांत सभी मरीजों के परिणाम नकारात्मक प्राप्त हुये हैं। इस प्रकार उक्त पोटाकेबिन में कोई भी छात्र-छात्रा डेंगू से संक्रमित नहीं है। फिर भी हिदायते एवं पूर्व सावधानी बरतने के तौर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा  नागरिकों से अपील की गई है कि मलेरिया एवं डेंगू के बचाव के उपाय के तहत मच्छरदानी का उपयोग, गंदे पानी के स्त्रोत की सफाई एवं आस-पास की नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान अवश्य रखें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news