दन्तेवाड़ा

दो महिला नक्सलियों का समर्पण
27-Jul-2024 2:46 PM
दो महिला नक्सलियों का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 27 जुलाई। शुक्रवार को दंतेवाड़ा में पुलिस की विशेष पहल घर वापस आईये अभियान अंतर्गत दो महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

आज हुर्रेपाल आरपीसी अंतर्गत केएएमएस सदस्या मासे कुंजाम  (24 वर्ष) ने आत्मसमर्पण किया। मासे क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन की सदस्या के तौर पर नक्सली संगठन में सक्रिय थी। यह महिला नक्सली बीजापुर जिला अंतर्गत मिरतुर थाना के तिमेनार गांव की निवासी थी। उक्त महिला नक्सली नक्सली विचारधारा के प्रचार प्रसार में संलग्न थी।

इसी कड़ी में हुर्रेपाल आरपीसी अंतर्गत क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन सदस्य जुग्गो ओयम (28 वर्ष) ने आत्मसमर्पण किया। उक्त महिला नक्सली कई वर्षों से नक्सली संगठन में सक्रिय थी। यह नक्सली बीजापुर जिला अंतर्गत मिरतुर थाना के तिमेनार गांव की निवासी है। इस लीडर द्वारा नक्सली विचारधारा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। दोनों महिला नक्सलियों के आत्मसमर्पण में सीआरपीएफ 230 सी वाहिनी की सूचना शाखा का महत्वपूर्ण योगदान था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news