दन्तेवाड़ा

कार्यशाला में स्वयंसेवकों को दी जानकारी
25-Jul-2024 9:54 PM
कार्यशाला में स्वयंसेवकों को दी जानकारी

दंतेवाडा़, 25 जुलाई। जिला प्रशासन द्वारा 40 युवोदय स्वयंसेवकों को आईआईटी भिलाई में आयोजित दो दिवसीय युवा नेतृत्व कार्यशाला और दो दिवसीय रायपुर शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया।

ज्ञात हो कि कार्यशाला आईआईटी भिलाई के कैंपस में 24-25 जुलाई को आयोजित की गई। सत्र का प्रारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर नगर निगम कमिश्नर देवेश कुमार ध्रुव, आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर राजीव प्रकाश तथा वर्चुअल माध्यम से जुड़े जिला कलेक्टर दंतेवाड़ा मयंक चतुर्वेदी व यूनिसेफ के सामाजिक व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ  अभिषेक सिंह, व सलाहकार चंदन कुमार, अभिषेक त्रिपाठी की उपस्थिति में हुआ।

   सत्र को संबोधित करते हुए श्री ध्रुव ने प्रतिभागियों को बताया कि सकारात्मक दिशा में कदम बढ़ाने से सकारात्मकता कई गुना बढ़ जाती है। साथ ही डायरेक्टर राजीव प्रकाश ने युवाओं को संस्कृति और प्रौद्योगिकी को साथ-साथ लेकर विकास करने के बारे में जानकारी दी और बताया कि युवोदय व आईआईटी दोनों अपने-अपने क्षेत्र में नवाचार कर रहे हैं।

श्री अभिषेक सिंह ने ‘‘एंडलेस ऑपर्च्युनिटी स्पेस’’ का उपयोग कर ग्रामीण समुदायों के विकास में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए युवाओं को अपनी क्षमताओं को पहचानने और उन्हें और भी बेहतर बनाने के लिए प्रेरित किया।

इसके अलावा इस कार्यशाला में स्वयंसेवकों को यूनिसेफ और आईआईटी भिलाई के प्रशिक्षकों द्वारा स्वयंसेवा, व्यवहार परिवर्तन, मातृत्व स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, आजीविका (ग्रीन जॉब्स), और वित्तीय प्रौद्योगिकी से संबंधित विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही प्रशिक्षक के तौर पर यूनिसेफ के सामाजिक व्यवहार परिवर्तन सलाहकार लाइफ कोच सत्यम खंडेलवाल, स्तनपान एवं मातृत्व स्वास्थ्य पर डॉ. ओमेश खुराना और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सावेरी सारभाई सक्सेना, वित्तीय प्रौद्योगिकी पर प्रोफेसर संतोष बिस्वास, आकाशदीप, शशांक, और प्रेमेंद्र ने प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही शैक्षणिक भ्रमण के दौरान स्वयंसेवकों को गंगरेल बांध, धमतरी, विधान सभा सत्र, और जंगल सफारी का अवलोकन करवाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news