महासमुन्द

किसानों की बकाया राशि पर राइस मिलर्स से पौने 8 लाख रुपए का मिला ब्याज
28-Jul-2024 2:17 PM
किसानों की बकाया राशि पर राइस मिलर्स से पौने 8 लाख रुपए का मिला ब्याज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,28 जुलाई। महामाया एग्रोटेक एवं साई कृपा राइस मिल के संचालक तेजप्रकाश चंद्राकर द्वारा वर्ष 2017.18 में किसानों से धान खरीदी करने के बाद 57 किसानों को 15586770 रुपए का भुगतान नहीं किया था। जिसके खिलाफ  किसानों ने धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से भुगतान दिलाने मांग किया था। पांच साल तक चले लंबे संघर्षो एवं उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशन तथा कृषि उपज मंडी बोर्ड रायपुर के आदेश के परिपालन में तेजप्रकाश चन्द्राकर द्वारा संचालित महामाया एग्रोटेक एवं ग्राम बनसिवनी स्थित भू स्वामी की कृषि भूमि की नीलामी से कुल एकम 23430000 रुपए प्राप्त हुई थी। जिसमें मूल राशि एक करोड़ पचपन लाख छियासी हजार सात सौ सत्तर रुपए का भुगतान किसानों को हुआ था।

किसानों की बकाया पर किसानों को सात लाख उन्यासी हजार तीन सौ उनचालीस रुपये का भुगतान किया गया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए किसान भुगतान संघर्ष समिति के संयोजक एवं जिला पंचायत महासमुंद सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर एवं भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ के महासचिव तेजराम विद्रोही ने कहा कि किसानों की एकजुटता, मंडी प्रशासन की सहयोग तथा पांच साल तक चले मैदानी एवं कानूनी संघर्षों का सुखद परिणाम मिला है। किसानों को ब्याज राशि की भुगतान रामलाल साहू सचिव कृषि उपज मंडी महासमुंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारत साहू, पवन चन्द्राकर, बिसहत चन्द्राकर, घनश्याम चन्द्राकर, कौतुकमणि चन्द्राकर, आशाराम टंडन, खेलावन यादव, ओमप्रकाश साहू, महावीर धीवर, दिलीप चन्द्राकर, रूपन चन्द्राकर, बलदाऊ चन्द्राकर, व्यास नारायण चन्द्राकर, नरोत्तम चन्द्राकर, मिलाऊ चन्द्राकर, पीताम्बर साहू सहित किसान एवं कृषि उपज मंडी महासमुन्द के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news