महासमुन्द

गीत-संगीत, नृत्य, खेलकूद के साथ दिनभर मौज मस्ती
28-Jul-2024 3:02 PM
गीत-संगीत, नृत्य, खेलकूद के साथ दिनभर मौज मस्ती

नपाध्यक्ष ने महिलाओं को श्रृंगार सामग्री के साथ दिया एक-एक पौधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,28जुलाई। कल शनिवार को शहर की महिलाएं शहर के टाउनहॉल में एकत्र हुई और गीत.संगीत के साथ खेल.कूद और जमकर मौज.मस्ती की। अवसर था शहर की कामकाजी महिलाओं के लिए फुर्सत के पल कार्यक्रम का। नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग के नेतृत्व और सावन उत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में आयोजित फुर्सत के पल का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरु हुआ। जहां शहर की हर वर्ग महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया और कार्यक्रम का लुप्त उठाया।

आयोजन समिति ने महिलाओं के लिए एकल नृत्य स्पर्धा, समूह नृत्य के साथ पिन गिनों, चूड़ी गिनों, लूडो गेम और टायर से अंदर.बाहर स्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की आयोजन समिति की प्रमुख महिलाओं ने बताया कि हर बार वे सावन माह में सावन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन करती है। इस बार उन्होंने कार्यक्रम को सावन की जगह फुर्सत के पल कार्यक्रम का नाम दिया और उसके हिसाब से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई थी। जिसमें महिलाओं का भरपूर सहयोग मिला और सभी ने इसका लुप्त उठाया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को श्रृंगार सामग्री, एक हैंड बैग और सभी को पर्यावरण सरंक्षण के लिए पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करते हुए एक-एक पौधा वितरित किया। इसके लिए सभी महिलाओं ने उनका आभार जताया और पर्यावरण सरंक्षण के लिए उनके द्वारा पौधे वितरित करने के लिए उनकी प्रसंशा की।

श्रीमती महिलांग ने महिलाओं से अपील की कि जिस तरह हम महिलाएं अपने बच्चों के जन्म से लेकर उनके बड़े होने तक उनका देखभाल करती हैं, उसी तरह आप सभी इन पौधों को रोप कर बच्चों की तरह इसकी देखभाल कर उसको पेड़ बनाएं और पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद मीना वर्मा, सरला गोलू मदनकार, लता संतोष यादव, डॉ ज्योति कालाकोटी, ज्योति चोपड़ा, सरिता तिवारी, राजश्री ठाकुर, निरंजना चंद्राकर, तारणी चंद्राकर, मधु तिवारी, माया पांडेय, ईशा टण्डन, सती चंद्राकर, स्मिता ढफले,  लता कैलाश चंद्राकर, राखी ठाकुर, ममता बग्गा, ममता जयसवाल, प्रेमशीला बघेल, रमा महानंद, नीतू प्रधान, प्रिया मदनकार, छाया राव, उमा महंती, अर्चना शर्मा आदि बड़ी संख्या में महिलों उपस्थित थीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news