महासमुन्द

अभी तक प्रैक्टिकल की तिथि निर्धारित नहीं
28-Dec-2020 3:13 PM
 अभी तक प्रैक्टिकल की तिथि निर्धारित नहीं

महासमुन्द, 28 दिसम्बर। कोरोना काल के चलते स्कूलों में ताला लटका हुआ है और पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अनलॉक के बाद सब कुछ पटरी पर आ चुका है लेकिन बच्चों की पढ़ाई का काम बंद है। 
आगामी फरवरी माह तक स्कूल खुलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। कोरोना संक्रमण है कि जिले में बढ़ते ही जा रहा है । आगामी महीनों में कोरोना संक्रमण के बढऩे के आसार है। विद्यार्थियों को वर्तमान में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है लेकिन प्रैक्टिकल की तैयारी अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। प्रेक्टिकल को लेकर छात्र-छात्राओं में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वहीं शिक्षकों का कहना है कि प्रैक्टिकल को लेकर अभी तक समय सारिणी प्रशासन की ओर से नहीं आया है। 

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन ने बताया कि अभी तक प्रैक्टिकल की तिथि निर्धारित नहीं की गई है लेकिन असाइनमेंट की तर्ज पर प्रैक्टिकल लिया जाएगा। जब वह असाइनमेंट जमा करने आएंगे तो, उसी समय वाइवा भी होगा। कैमेस्ट्री, फिजिक्स और अन्य सब्जेक्ट में 75 नबर का प्रश्न पूछा जाता है, जबकि प्रेक्टिकल और थ्योरी को मिलाकर 25 अंक का पर्चा होता है। परीक्षा में छात्रों के लिए एक-एक अंक मायने रखता है । ऐसे में प्रैक्टिकल नहीं हुआ तो छात्र-छात्राओं को नुकसान होगा ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news